15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतीश तिवारी. बक्रिम मुख्य कॉपी

सतीश तिवारी. बिक्रम मुख्य कॉपी जज्बा.मध्य विधालय अंधरा बूथ संख्या 91 पर तैनात सुरक्षाकर्मी 85वर्षीय रामचंद्र प्रसाद को देख आश्चर्य में आ गये. सुरक्षाकर्मी ने उनसे पूछा, तो उन्होंने बताया कि हम वोट करने के आये है. अपने बेटे के साथ वोट करने पहुंचे श्री प्रसाद ने बताया कि भीड़ से बचने के लिए सुबह […]

सतीश तिवारी. बिक्रम मुख्य कॉपी जज्बा.मध्य विधालय अंधरा बूथ संख्या 91 पर तैनात सुरक्षाकर्मी 85वर्षीय रामचंद्र प्रसाद को देख आश्चर्य में आ गये. सुरक्षाकर्मी ने उनसे पूछा, तो उन्होंने बताया कि हम वोट करने के आये है. अपने बेटे के साथ वोट करने पहुंचे श्री प्रसाद ने बताया कि भीड़ से बचने के लिए सुबह में आये है. वोट देने का कारण पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. लेकिन, बताया कि हम हमेशा वोट करते है. बाद में उनके बेटे ने जानकारी दी की रेलवे में काम करते थे. जुनून. उत्क्रमित मध्य विधालय असपुरा बूथ संख्या 101 पर नयन कुमारी अपने पिता पप्पू सिंह के साथ पहली बार वोट करने आयी. वोट करने के प्रति उसमें अजीब उत्साह देखा गया. बीए कर चुकी नयन ने बताया कि विकाश के मुद्दे पर वोट की हूं, हालांकि जाति को लेकर ध्यान भी दिया जाता है. वोटर का मतदेवरानी देवी : 90 वर्षीय देवरानी देवी अपने पोते नयन कुमार के साथ वोट करने पहुंची. कम सुनने के कारण बातचीत में परेशानी हुई. लेकिन, उसने मगही भाषा में बताया कि बाबू हम वोटवा दे देदेलिक. पूछने पर कि किसे वोट दिया, तो उन्होंने बताया कि हमरा न मालूम, पोतवा जे बोलकइ ओकरे वोटवा देदेलिक. हालांकि उन्होंने हाथों के इशारे में सब कुछ बता दिया. सोना देवी : छह पोतो व चार पोतीवाली सोना देवी (70 वर्षीय) ने बताया कि हम पार्टी ना जानी. चेहरवा देख के वोट कर देलुक है. हमर अखवा के रोशिनिया से लकूउ हल ओकरे हम भोतवा देलुक है. संगीता देवी. नगर पंचायत निवासी संगीता देवी ने अपना मत विकास के नाम पर दिया है. उन्होंने बताया की आगे बढ़ने के लिए वोट करना जरूरी है. अपने अधिकार को समझना जरूरी है. मोनू कुमार. हरपुरा निवासी मोनू कुमार युवा है और विकास को लेकर वोट करने के लिए आये है. हम युवा लोग विकास चाहते है. युवाओ को रोजगार मिले, यहीं हमारा मकसद है. परिसीमन. बिक्रम विधानसभा क्षेत्र बेरर, बराह, जनपारा सोन तटवर्तीय इलाका से शुरु होते हए बिक्रम प्रखंड मुख्यालय से लेकर पुनपुन नदी बांध स्थित अमरपुरा बारा तक है इस विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके बिहटा, बिक्रम व नौबतपुर प्रखंड में पड़ता है. चुनाव लड़ रहे दोनों प्रमुख गंठबंधन के प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के वोटर नही है. दोनों एक ही गावं के बिहटा थाना अंतर्गत अमहारा गावं निवासी है. चुनाव में भाजपा के अनिल कुमार, कांग्रेस के सिद्धार्थ, जन अधिकार पार्टी के सुरेंद्र यादव समेत कुल उन्नीस उम्मीदवार है. कुल वोटर : 2,87342 पुरुष : 1,52763 महिला, : 1,34579.पिछला विधानसभा अनिल कुमार जीते ( भाजपा ) : ३८७६५सिदार्थ ( लोजपा ) : ३६६१३मुद्दा पीछे छूटा, चेहरा देख पड़ा वोटबिक्रम. चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दल विकास के मुद्दे पर जितनी भी चर्चा कर ले. लेकिन, वोट देने के मामले में वोटर चेहरा भी देखती है यह विक्रम विधानसभा क्षेत्रों के कई बूथों पर देखने और सुनने को मिला. वोटरों ने साफ तौर पर कहा कि पार्टियां मुद्दे को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है. लेकिन, चुनाव के समय चेहरा भी मायने रखता है. कई वोटरों ने खुल कर कहा कि हमने उसको वोट किया है, जिसने हमारे लिए काम किया है. यह काम भले ही सार्वजनिक नहीं हुआ हो. लेकिन, व्यक्तिगत लाभ का असर वोट में देखा गया है. संग्रामपुर में वोटिंग करने के बाद खास वर्ग के वोटरों ने पूछने पर बताया कि हमारे इलाके में विकास कुछ नही हुआ फिर भी वोट दिये है. वोट देने का कारण पूछा, तो बताया की हम चेहरा के आधार पर वोट दिये है. वोटरों को पार्टी के लोगों ने पहले से बता रखा है कि अमुक आदमी को वोट देना है. ये ऐसे वोटर थे, जिन्हें जितनेवाले प्रतिनिधि से शायद ही मुलाकात हो. यह दीगर की बात है कि वोटरों में वोट करने को लेकर उत्साह देखा गया. बूथ पर वोट करने के लिए आनेवाले युवाओं में विकास के प्रति ललक दिखी. लेकिन, बुजुर्ग मतदाताओं ने सामाजिक समीकरण का ध्यान में रखा. महिलाओं में भी वोट के प्रति काफी उत्साह देखा गया. लेकिन, उनका वोट अपने मनसे कहीं ज्यादा घर के लोगों के कहने के अनुसार गिरा. महिला वोटरों ने बताया की घर के मालिक के अनुसार वोट किया है. इवीएम ने डाला खललमध्य विधालय महजपुरा के बूथ संख्या 94 पर वोटिंग करने आये वोटरों में खासा उत्साह देखा गया. लेकिन, इवीएम मशीन में गड़बड़ी आने के कारण उनका उत्साह कुछ कम हो गया. एक घंटे तक इवीएम गड़बड़ी के कारण पुरुष और महिला वोटरों की लंबी लाइन लग गयी. प्रशासन की आेर से धुप से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं होने के कारण मतदाताओं को काफी परेशानी हुई. खास कर छोटे बच्चे लेकर आयी महिलाएं काफी परेशान रहीं. हालांकि सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने ऐसी महिलाओं को पहले वोट कराने में सहायता की. इस तरह की परेशानी बूथ संख्या 120 परियावा गावं में भी हुई. वहां पर आधा घंटा बाद वोट देने का काम शुरू हुआ. वहीं, बूथ संख्या 129, 130, 62 पर भी इवीएम की गड़बड़ी को लेकर मतदान में बाधा पहुंची. परवान चढ़ते वोटरों में दिखा उत्साह सुबह में बूथों पर वोटरों की लाइन कम रही. लेकिन, दिन चढ़ते ही वोटरों की संख्या बढ़ने लगी. अमूमन दोपहर बारह बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी. अंधरा चौकी बूथ संख्या 91 पर 1131 में 478 वोटर अपना मत डाले थे. वहीं, उतरी मध्य विधालय बूथ संख्या 115 पर 1139 में 548 और उर्दू मध्य विधालय पर बूथ संख्या 111 पर 1469 में 475 वोटरों ने वोट डाला. वहीं, बूथ संख्या 96 मध्य विधालय सिकरिया में 11 बजे मतदानकर्मी निश्चित पाये गये. पूछने पर बताया कि सुबह में भीड़ थी. लेकिन, अब वोटर नहीं आ रहे है. 11 बजे तक कुल 408 वोट में 187 वोट पड़ चुके थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अब कुछ महिलाएं बची है, जो अब करेगी. गावं के अधिकांश लोग बाहर रहने के वजह से नहीं आये है. सुरक्षा में मुस्तैद दिखे जवानबूथों पर सुरक्षा में तैनात जवान मुस्तैद दिखायी दिये. इसके अलावा सड़कों पर उसकी पेट्रोलिंग भी देखी गयी. इससे वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. किसी तरह के भय नही का वातावरण नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें