पीएमसीएच में बनेगा स्ट्रेस लैब, डॉक्टरों के तनाव पर होगा शोध – तनाव पर मेडिकल छात्र करेंगे शोध संवाददाता, पटनापीएमसीएच में शीघ्र ही स्ट्रेस लैब का निर्माण किया जायेगा, जो कि फिजियोलॉजी विभाग की ओर से संचालित किया जायेगा. इसके तहत तनाव के कारणों पर रिसर्च किया जायेगा. हाल में आयी वर्ल्ड हेल्थ सर्वे रिपोर्ट के अनुसार एक डॉक्टर लगभग 20 हजार मौत को देखता है. साथ ही अपने कार्य के दौरान 20 से 30 प्रतिशत डॉक्टर तनाव, ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के शिकार हो जाते है. रिसर्च के लिए मेडिकल कॉलेजों में स्पेशल फंड नहीं बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र में अभी तक कोई रिसर्च फंडिंग नहीं है. जिससे चिकित्सा के छात्रों को शोध करने में परेशानी होती है. इसलिए पीएमसीएच में एक स्ट्रेस रिसर्च प्रोग्राम विभाग की ओर से शुरू की जा रही है. एमसीआइ ने एकेडमिक एक्सचेंज का भी निर्णय लिया था. लेकिन, कोई एकेडमिक एक्सचेंज अभी तक किसी मेडिकल कॉलेज की ओर से नहीं किया गया है. जिससे मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ता है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि विभाग की ओर से स्ट्रेस लैब का निर्माण किया जायेगा. जहां पर तनाव के कारणों पर रिसर्च होगा. कोट पीएमसीएच में स्ट्रेस लैब बनाने की योजना बनायी गयी है. जहां शोध कर यह मालूम किया जायेगा कि डॉक्टर किस तरह के तनाव में रहते है और इस तनाव के कारण डॉक्टरों में कौन-कौन सी बीमारियां उत्पन्न हो रही है. चुनाव के तुरंत बाद इस योजना को पूर्ण करने के लिए काम शुरू हो जायेगा. डॉ एसएन सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी\\\\B
BREAKING NEWS
पीएमसीएच में बनेगा स्ट्रेस लैब, डॉक्टरों के तनाव पर होगा शोध
पीएमसीएच में बनेगा स्ट्रेस लैब, डॉक्टरों के तनाव पर होगा शोध – तनाव पर मेडिकल छात्र करेंगे शोध संवाददाता, पटनापीएमसीएच में शीघ्र ही स्ट्रेस लैब का निर्माण किया जायेगा, जो कि फिजियोलॉजी विभाग की ओर से संचालित किया जायेगा. इसके तहत तनाव के कारणों पर रिसर्च किया जायेगा. हाल में आयी वर्ल्ड हेल्थ सर्वे रिपोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement