गोल्फ क्लब के बीच की नया जाली लगा रहा है जूलाइफ रिपोर्टर पटनापटना जू और पटना गोल्फ क्लब के बीच बस एक जाली का फासला है, जो हमेशा से रहा है. जू के अंदर जाने के बाद गोल्फ की ओर देखने पर सब कुछ साफ नजर आता है. क्योंकि अंदर गोल्फ क्लब और जू के बीच एक पारदर्शी जाली है. इस जाली का दीवार दोनों के बीच लगा रहता है, ताकि उधर के लोग उधर ही रहे और जू के लोग अपने एरिया तक ही सीमित रहें. यह सिलसिला पिछले 35 सालों से चलता आ रहा है, लेकिन इधर कुछ दिनों से जाली कमजोर होने की वजह से कई जगह टूट चुका है. जहां-जहां यह जाली लगी हुई हैै. वहां का रास्ता कमजोर होते जा रहा है. क्योंकि जाली गीर चुका है. ऐसे में जू प्रशासन फिर से नया जाली लगाने का काम शुरू कर दिया हैै, ताकि दोनों के बीच एक पतली सी दीवार खड़ी रहे. 5 हजार फुट एरिया में लग रही जालीपटना जू के तरफ से गोल्फ क्लब के ओर का रास्ता जाली से बंद कर दिया था, लेकिन जाली टुटने के बाद इसे फिर से तैयार किया जा रहा है. इसके बारे में पटना जू के डायरेक्टर एस चंद्रशेखर ने बताया कि यह जाली 35 सालों के बाद दोबारा लगाया जा रहा है. क्योंकि सभी तरफ से जाली कमजोर हो चुका था. कई जगह रास्ते में ही जाली गीरने वाला था. इसलिए नये जाली लगाने का काम चल रहा है. जू द्वारा यह काम 30 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका हैै. इसकी ऊंचाई 8 फुट होगी, लेकिन नीचे से तीन से चार फुट ईंट की बाउंड्री बनायी जा रही है, ताकि इस बार की जाली मजबुत हो. इसके लिए पटना के ही लेबर लगाये गये हैं. ईंट की बाउंड्री बन रही है. इसके ऊपर से जाली लगने वाला है, जो अधिकारियों ने सामने पूरा किया जा रहा है. हो रही थी लोगों को परेशानीजाली टुटने की वजह से जू में परेशानी होती थी. इस बारे में कई अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गोल्फ क्लब के बीच की जाली टूट चुकी थी. इस वजह से लोग इधर से उधर आसानी से चले जा रहे थे, ऐसे में परेशानी हो रही थी. कई बार गोल्फ क्लब द्वारा कुछ लोग जू में प्रवेश कर लेते थे, जिससे आम लोगों को परेशानी होती थी. उधर से आम लोगों को भी जू में प्रवेश करने का रास्ता बन गया था. इस वजह से यह काम जल्द से जल्द शुरू कर दिया गया. इसका पूरा काम आने वाले एक महीने में खत्म हो जायेगा. कोटजाली टूटने की वजह से पिछले कई दिनों से हमारे पास शिकायत आ रही थी कि उधर से लोग जू में आ जा रहे हैं. साथ ही दूसरों को परेशान करते हैं. इस वजह से इसे काम को भी पूरा करने का प्लान बन चुका है. इसका जायजा लेने के बाद पता चला कि 5 हजार फुट एरिया में जाली कमजोर हो चुका है. इसलिए पूरे एरिया का जाली बदल कर नया लगाया जा रहा है. यह काम पटना जू द्वारा हो रहा है. इसका काम शुरू हो चुका है. एस चंद्रशेखर, डायरेक्टर पटना जू
BREAKING NEWS
गोल्फ क्लब के बीच की नया जाली लगा रहा है जू
गोल्फ क्लब के बीच की नया जाली लगा रहा है जूलाइफ रिपोर्टर पटनापटना जू और पटना गोल्फ क्लब के बीच बस एक जाली का फासला है, जो हमेशा से रहा है. जू के अंदर जाने के बाद गोल्फ की ओर देखने पर सब कुछ साफ नजर आता है. क्योंकि अंदर गोल्फ क्लब और जू के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement