21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से 12 बीमार अस्पताल में भरती

बाढ़ : अनुमंडल अस्पताल में 24 घंटे के अंदर एक दर्जन मरीजों की डायरिया की चपेट में आने के बाद इलाज के लिए भरती कराया गया है. अस्पताल में इलाज के नाम पर बदहाली नजर आ रही हैं क्योंकि यहां डायरिया से निबटने के लिए दवाएं नहीं हैं, जिसके कारण मरीजों को बाजार से दवा […]

बाढ़ : अनुमंडल अस्पताल में 24 घंटे के अंदर एक दर्जन मरीजों की डायरिया की चपेट में आने के बाद इलाज के लिए भरती कराया गया है. अस्पताल में इलाज के नाम पर बदहाली नजर आ रही हैं क्योंकि यहां डायरिया से निबटने के लिए दवाएं नहीं हैं, जिसके कारण मरीजों को बाजार से दवा खरीदनी पड़ रही है.
जानकारी के अनुसार डायरिया की चपेट में आने के बाद हासनचक की जनक दुलारी देवी ,दाहौर की छोटी कुमारी, लहेरिया पोखर के रूकेश कुमार, सुलेमान दरगाह के शंभु प्रसाद, अयोध्या नगर की स्वीटी कुमारी, बुढ़नीचक के रंजीत चौधरी, बाढ़ बाजार के वरुण कुमार, शांति टोला के कृष्ण कुमार, सलेमपुर की शाबो देवी, सादिकपुर की कौशल्या देवी, शहरी के नवीन कुमार तथा नदावां की अन्नु देवी को इलाज के लिए भरती कराया गया है.
मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में इलाज और दवाओं के नाम पर महज ओआरएस दी जा रहा है, जबकि अन्य दवाएं एवं स्लाइन की बोतत बाजार से खरीदनी पड़ रही है. अस्पताल कर्मी के अनुसार विभागीय स्तर पर दवाएं मुहैया नहीं कराने के कारण किल्लत बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें