Advertisement
बदल सकता है आपका बूथ, एसएमएस से लें जानकारी
पटना : बुधवार को आपको वोट देने के लिए अपने बूथ पर पहुंचना होगा, लेकिन यदि आप अब भी अपने बूथ के बारे में जानकारी नहीं ले सके हैं, तो थोड़ा सतर्क हो जाइए, इस बार जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के 175 बूथों के मतदाताओं को इस बार वोट देने के लिए मतदान […]
पटना : बुधवार को आपको वोट देने के लिए अपने बूथ पर पहुंचना होगा, लेकिन यदि आप अब भी अपने बूथ के बारे में जानकारी नहीं ले सके हैं, तो थोड़ा सतर्क हो जाइए, इस बार जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के 175 बूथों के मतदाताओं को इस बार वोट देने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए थोड़ी बहुत मशक्कत करनी पड़ सकती है. इससे यदि बचना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर अपना नाम सर्च कर लें या फिर फोन एसएमएस से जानकारी प्राप्त कर लें.
विधानसभा चुनाव के लिए मूल मतदान केंद्रों में संसोधन और सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग की सहमति मिल गयी है. इसके अनुसार 24 मतदान केंद्रों को बदल दिया गया है और 151 बूथों के पास सहायक बूथ बनाये गये हैं. जिन बूथों को बदला गया है, उसका मुख्य कारण था उसका जर्जर होना और मुलभूत सुविधाओं से महरूम होना. वहीं जहां सहायक बूथ बनाये गये हैं, उन बूथों पर मतदाताओं की संख्या 1600 से अधिक थी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जो प्रस्ताव भेजा था, उसे चुनाव आयोग ने अनुमोदित कर दिया और इसकी जानकारी जिला निर्वाचन शाखा को मिल गयी है.
ऐसे जानें वोटर लिस्ट में नाम
मतदाता सूची में इस प्रकार खोजें अपना नामवोटर मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन भी खोज सकते हैं. इसमें वोटर स्लिप भी दिया हुआ है. इसे डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन, प्रशासन द्वारा जारी वोटर स्लिप ही पहचान पत्र के रूप में माना जायेगा.
1. वेबसाइट सीइओबिहार.एनआइसी.इन (www.ceobihar.nic.in) में लॉग इन करें
2. इसमें होम पेज पर ही बिहार इलेक्टोरल सर्च आता है.
3. इसमें क्लिक करें, क्लिक करने के बाद जिलों का नाम आता है.
4. इसमें अपने जिले का नाम चुनें, इसके बाद सर्च का प्रकार आयेगा.
5. इसमें आप विधानसभा क्षेत्र (एसी वाइज) खोज सकते हैं.
6. ऐसा करने से सर्च बाइ नेम या इपिक नंबर (फोटो पहचान पत्र नंबर) आता है.
नाम या इपिक नंबर डालने से उस विधानसभा क्षेत्र से मिलता-जुलता हुआ नाम आपको दिखायेगा. इस नाम से अपने नाम का मिलान करा सकते हैं. इसी के बायीं ओर वोटर स्लिप लिखा हुआ है. इसमें क्लिक करने से आपका मतदान केंद्र की पूरी जानकारी मिलेगी.
एसएमएस, फोन से भी जानें नाम आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, यह आप एसएमएस से भी जान सकते हैं. इसके लिए मतदाता को इएलइ के बाद स्पेस देकर 10 डीजिट का वोटर आइडी नंबर लिख कर 56677 में भेजना पड़ता है. इसके बाद मोबाइल पर आपका मतदाता संबंधी जानकारी आ जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement