चुनाव: नक्सल बेल्ट सीआरपीएफ और टाल-दियारा बीएसएफ के हवाले – नक्सलियों पर नजर रखने के लिए एसटीएफ का चीता फोर्स भी लगाया गया – मोकामा, विक्रम और मनेर में कैंप कर रहे तीन एएसपी को करेंगे रिपोर्ट – करीब 30 हजार जवानों की लगायी गयी ड्यूटी, एसएसपी पल-पल की लेंगे रिपोर्ट संवाददाता, पटना बुधवार को तीसरे चरण के होनेवाले मतदान को लेकर फुलप्रुफ तैयारी कर ली गयी है. पटना जिले में कुल करीब 30 हजार जवानों की निगहबानी में चुनाव कराये जायेंगे. इसमें खास करके नक्सल व टाल-दियारा के बेल्ट में विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. नक्सल बेल्ट को सीआरपीएफ व टाल-दियारा को बीएसएफ के जवानों के हवाले किया गया है. सुरक्षा की मॉनीटरिंग के लिए मोकामा, मनेर और विक्रम में तीन एएसपी की तैनाती की गयी है, जो पिछले तीन दिनों से कैंप कर रहे हैं. इस इलाके में एसटीएफ का चीता फोर्स भी लगाया गया है, जो एएसपी को रिपोर्ट करेंगे. 28 अक्तूबर को विधानसभा क्षेत्र के तीसरे चरण के मतदान में किसी प्रकार की धांधली नहीं होने पाये, इसके लिए पुलिस का कसरत जारी है. पिछले रिकाॅर्ड को देखते हुए पटना जिले के नक्सल व टाल-दियारा वाले इलाके में खास सुरक्षा घेरा बनाया गया है. जिन पुलिस जवानों की ड्यूटी चुनाव में लगायी गयी है, वह चौबीस घंटे पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर अपने संबंधित पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे. जंगल व दियारा के इलाकों में एसटीएफ का चीता मूवमेंट करेगा. ये लोग बूथ स्थल पर रहेंगे, पर नक्सलियों की गतिविधियों पर ध्यान रखेंगे. यहां होगी सीआरपीएफ की निगहबानी बिहार-झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में सीआरपीएफ के कैंप हैं. नक्सलियों की गतिविधियों और हरकतों से ये जवान पूरी तरह से वाकिफ हैं, इसलिए तीसरे चरण के चुनाव में नक्सलग्रस्त इलाकों में सीआरपीएफ को लगाया गया है. इसमें पालीगंज, विक्रम, मसौढ़ी के इलाके शामिल हैं. यहां पर शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. सुरक्षा दृष्टिकोण से यह कदम उठाये गये हैं. यहां मुस्तैद होंगे बीएसएफ के जवान पटना के टाल-दियारा इलाकों में मतदान को लेकर बीएसएफ की तैनाती की गयी है. दानापुर, बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर व मनेर में बीएसएफ के जवानों की तैनाती होगी. चुनाव से पहले बीएसएफ द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जायेगा. अति संवेदनशील इलाकों में होगी खास नजर पटना शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों पर भी पुलिस की खास नजर रहेगी. यहां पर पुलिस के जवान व अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च शुरू कर दिया गया है. इसमें फुलवारीशरीफ, बिहटा, पालीगंज, विक्रम, मनेर, बख्तियारपुर समेत अन्य इलाके शामिल हैं.
BREAKING NEWS
चुनाव: नक्सल बेल्ट सीआरपीएफ और टाल-दियारा बीएसएफ के हवाले
चुनाव: नक्सल बेल्ट सीआरपीएफ और टाल-दियारा बीएसएफ के हवाले – नक्सलियों पर नजर रखने के लिए एसटीएफ का चीता फोर्स भी लगाया गया – मोकामा, विक्रम और मनेर में कैंप कर रहे तीन एएसपी को करेंगे रिपोर्ट – करीब 30 हजार जवानों की लगायी गयी ड्यूटी, एसएसपी पल-पल की लेंगे रिपोर्ट संवाददाता, पटना बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement