आयोग ने किया तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के चुनाव तैयारी की समीक्षासंवाददाता, पटनाचुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के चुनाव तैयारी की समीक्षा किया. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा में आदर्श आचार संहिता के पालन करने, राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा आयोजित सभाओं में अादर्श आचार संहिता पालन करने और प्रत्याशियों द्वारा खर्च करने की जानकारी ली गयी. शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए आयोग के निर्देश पर चल रही छापेमारी और आयकर और उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली. वीडियो कांफ्रेसिंग में तीनों चरणों के डीएम, एसपी, एसएसपी, प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस के नोडल ऑफिसर शामिल थे. आयोग द्वारा हुई समीक्षा के बारे में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों के तैनाती, मतदान पर्ची उपलब्ब्ध कराने, सुरक्षाकर्मियों के एरिया डोमिनेशन, कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा आैर मतदान कराने की गारंटी करने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से जानकारी ली. श्री लक्ष्मणन ने बताया कि आयोग ने चुनाव तैयारी पर संतोष व्यक्त किाय है. वहीं आवश्यक तैयारी को निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश भी दिया है.
BREAKING NEWS
आयोग ने किया तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के चुनाव तैयारी की समीक्षा
आयोग ने किया तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के चुनाव तैयारी की समीक्षासंवाददाता, पटनाचुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के चुनाव तैयारी की समीक्षा किया. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा में आदर्श आचार संहिता के पालन करने, राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा आयोजित सभाओं में अादर्श आचार संहिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement