पटना: भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से कहा कि वे राहुल गांधी के इस बयान की पुष्टि या निंदा करें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगे के कुछ पीड़ितों के संपर्क में है ताकि उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल किया जा सके.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज […]
पटना: भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से कहा कि वे राहुल गांधी के इस बयान की पुष्टि या निंदा करें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगे के कुछ पीड़ितों के संपर्क में है ताकि उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल किया जा सके.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘या तो प्रधानमंत्री या शिंदे को इसकी पुष्टि या निंदा करनी चाहिए क्योंकि इससे मुस्लिमों की छवि जुड़ी हुई है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल ने मुस्लिमों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और आईएसआई से उन्हें जोड़कर उनका अपमान किया है.’’ उन्होंने कहा कि इसकी निंदा होनी चाहिए क्योंकि सरकार ने पुष्टि की है कि आईएसआई और मुजफ्फरनगर दंगे के कुछ पीड़ित एक..दूसरे के संपर्क में हैं.भाजपा के वरीय नेता ने चेतावनी दी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों के दौरान वोट बैंक की राजनीति के तहत दंगे का लाभ लेने से बचें.उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केंद्र और राज्यों में शासन के दौरान 1984 के दंगे सहित अन्य दंगों को याद करना चाहिए. मुजफ्फरनगर दंगे के उत्तरप्रदेश की राजनीति में गर्माहट पैदा करने को देखते हुए हुसैन ने समाजवादी पार्टी से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा.