21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूरदर्शन में मास्टेर साहेब बना बिहार का लाल

दूरदर्शन में मास्टेर साहेब बना बिहार का लालमूल रूप से दरभंगा निवासी करण मिश्रा को सीरियल में मिली मुख्य भूमिकालाइफ रिपोर्टर पटनामन में अगर कुछ करने की चाह हो, तो उसे पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता है. किसी ने सच कहा है, जहां चाह है, वहीं राह है, लेकिन इसके लिए हौसला बुलंद […]

दूरदर्शन में मास्टेर साहेब बना बिहार का लालमूल रूप से दरभंगा निवासी करण मिश्रा को सीरियल में मिली मुख्य भूमिकालाइफ रिपोर्टर पटनामन में अगर कुछ करने की चाह हो, तो उसे पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता है. किसी ने सच कहा है, जहां चाह है, वहीं राह है, लेकिन इसके लिए हौसला बुलंद होना बहुत जरूरी है. कठिन रास्तों पर चलने से ही जीत मिलती है. यह कहना है दरभंगा के करण मिश्रा का, जो बचपन से मुंबई में रहते हैं, लेकिन बिहार को कभी नहीं भूलते. उनका कहना है, मेरा जन्म मुंबई में हुआ है, लेकिन मैं बिहारी हूं. इसलिए बिहार से जुड़ा हुआ रहता हूं. करण को हाल ही में टीवी सीरियल में काम मिला है, जो दो नवंबर से डीडी बिहार पर प्रसारित होनेवाला है. वे कहते हैं कि एक्टिंग की चाह शुरू से थी. इसके लिए बचपन से मन में आस लगा कर मुंबई में रहता आया हूं, लेकिन मंजिल इधर कुछ सालों में मिली है. अब एक्टिंग के क्षेत्र में ही आगे बढ़ना है. पापा का जॉब मुंबई में ही थाकरण के पापा का जॉब मुंबई में था. इस बारे में उन्होंने बताया, मेरा ड्रीम टाउन मुंबई है. मैंने इसी शहर में जन्म लिया है. पापा का जॉब मुंबई के रेलवे डिपार्टमेंट में था, इसलिए मुंबई में बचपन से रहा. साथ ही बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा काटता रहा है, लेकिन यूपी, बिहार के पैरेंट्स बच्चों के एक्टिंग में कैरियर बनने से हिचकते हैं. इस वजह से एक मिडिल क्लास का बच्चा होने के नाते मुझे भी एक्टिंग में कैरियर बनाने का मौका नहीं मिला. पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि मैं अपनी जिंदगी में कोई गलत कदम उठाऊं, जिसमें मंजिल मिलना मुश्किल होता है, लेकिन मैंने हार नहीं माना, क्योंकि दिल में हमेशा एक्टिंग के क्षेत्र आगे बढ़ने की चाह रही थीकर चुके हैं कई तरह के कोर्सएक्टिंग में कैरियर बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र में नाकामयाबी भी मिल सकती है. इसलिए हमारे पैरेंट्स ने बचपन से हमें एक्टिंग में किसी तरह का कोर्स करने का परमिशन नहीं दिया, लेकिन मैंने इसके अलावा मुंबई के कॉलेज से ही एनिमेशन में ग्रेजुएशन और मास मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, ताकि एक्टिंग कर पाऊ आैर अपना कैरियर इन क्षेत्रों में बना सकूं, लेकिन एक साल तक जॉब करने के बाद भी मन एक्टिंग की तरफ ही जा रहा था. इसलिए इसमें भी किस्मत आजमाता रहा हूं.पहला ब्रेक बीएसएनल के एड में मिलाएक्टिंग में कई तरह के प्रयास करने के बाद करण को अपने दोस्त नीरज सिन्हा के कहने पर बीएसएनएल के एड के लिए ऑडिशन दिया और इसके लिए सेलेक्ट भी हो गया. इस एड में पहला ब्रेक मिला. इसे करने के बाद मुझे भोजपुरी सीरियल जिस आंगन न हो बीटिया में काम मिला. इसके बाद मुझे हॉन्टेड हाउस में काम मिला. फिलहाल दूरदर्शन के सीरियल के लिए सेलेक्ट हुआ हूं, जिसका नाम मास्टर साहेब हैै. इसमें मैं मुख्य भूमिका निभा रहा हूं. यह सीरियल दहेज प्रथा पर आधारित है, जिसमें मैं एक लड़की से प्यार करता हूं, लेकिन मेरे पैैरेंट्स इस वजह से हमारी शादी उससे नहीं करते. लड़की के पैैरेंट्स दहेज देने में सक्षम नहीं हैं. यह पारिवारिक सीरियल है, जिसमें समाज के कई पहलुओं को दिखाया जायेगा. सीरियल की शूटिंग लगभग कंपलीट हो गयी हैै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें