17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

324 बिजली कनेक्शन कटे

पटना: बिजली बिल बकाया रखनेवाले पेसू पश्चिमी अंचल के 324 उपभोक्ताओं का कनेक्शन गुरुवार को काट दिया गया. उन पर करीब एक करोड़ 58 लाख 21 हजार रुपये का बकाया था. अधिकतर लोग ऐसे थे, जिन्होंने कनेक्शन काटे जाने के बाद दोबारा कनेक्शन ले लिया था. उधर, बिजली चोरी के नौ मामलों में एफआइआर दर्ज […]

पटना: बिजली बिल बकाया रखनेवाले पेसू पश्चिमी अंचल के 324 उपभोक्ताओं का कनेक्शन गुरुवार को काट दिया गया. उन पर करीब एक करोड़ 58 लाख 21 हजार रुपये का बकाया था. अधिकतर लोग ऐसे थे, जिन्होंने कनेक्शन काटे जाने के बाद दोबारा कनेक्शन ले लिया था.

उधर, बिजली चोरी के नौ मामलों में एफआइआर दर्ज करायी गयी. खाजपुरा आशियाना नगर के अपराजिता अपार्टमेंट स्थित फ्लैट संख्या 203 में मीटर बाइपास कर बिजली चोरी में रवींद्र कुमार पर एफआइआर हुई. फ्लैट मालिक पर 73,470 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इसी तरह आइजीआइएमएस की आदर्श कॉलोनी में अनिता देवी पर 85 हजार का जुर्माना लगा. पकड़े गये अन्य सात लोगों से 3.10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

दो घंटे गुल रही बिजली : गुरुवार को दानापुर से राजापुर पुल तक दर्जनों मोहल्ले में करीब दो घंटे बिजली गुल रही. शाम तीन से पांच बजे के बीच दानापुर के वन-टू और खगौल के वन-थ्री फीडर को मेंटेनेंस के चलते बंद रखा गया. इसकी वजह से दानापुर वन-टू फीडर से जुड़े दानापुर के कई मोहल्लों, जगदेव पथ, बेली रोड, राजाबाजार आदि में आपूर्ति बंद रही. इसी तरह, खगौल वन व थ्री बंद होने से एएन कॉलेज व राजापुर पुल सब स्टेशन से जुड़े मोहल्लों में बिजली गायब रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें