मूल्यांकन के लिए आॅनलाइन चुने जायेंगे टीचर्स- सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को टीचर्स का डेटा बैंक बनाने का दिया निर्देश लाइफ रिपोर्टर @ पटनाआंसर कॉपी में जितना आंसर लिखा रहेगा, उसके पूरे मार्क्स अब स्टूडेंट को मिलेंगे. आंसर कॉपी में मार्क्स में अब अंतर नहीं होगा. मार्क्स स्टेप वाइज मार्किंग स्कीम के अनुसार ही मिलेंगे. अब मार्क्स कटेंगे नहीं, बल्कि सही मार्क्स मिलेंगे. 2016 में होनेवाली बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसइ ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड परीक्षा के पास होनेवाले कॉपी इवैल्यूशन में इस बार वहीं टीचर्स शामिल हो पायेंगे, जो स्कूल के परमानेंट टीचर्स हैं और जिन टीचर्स का रिकाॅर्ड स्कूल के पास होगा. डाटा बैंक से सीधे चुने जायेंगे टीचर्स सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को टीचर्स का डाटा बैंक तैयार करने को कहा है. बोर्ड की ओर से टीचर्स के लिए एक फाॅर्मेट बेवसाइट पर डाल दिया गया है. इस फार्मेट को तमाम टीचर्स को भरना है. इस फार्मेट को वहीं टीचर्स भर सकेंगे जो संबंधित स्कूल में परमानेंट टीचर्स के रूप में काम कर रहें होंगे. एडहॉक या अस्थायी टीचर इस फाॅर्मेट को नहीं भर पायेंगे.स्कूल के फाॅर्मेट से लिये जायेंगे टीचर्स टीचर्स द्वारा फार्मेट भरे जाने के बाद स्कूल फाॅर्मेट को स्कूल की वेबसाइट पर डालेगा. स्कूल की बेवसाइट से ही सीबीएसइ टीचर्स की लिस्ट 2016 के इवैल्यूशन के लिए तैयार करेगा. इसके लिए इस बार स्कूल की बेवसाइट से ही टीचर्स को चुना जायेगा. ज्ञात हो कि अभी तक सीबीएसइ सीधे स्कूल से ही टीचर्स की लिस्ट लेती रही है. इसमें स्कूल द्वारा एडहॉक टीचर्स या फिर कम एक्सपेरियेंस वाले टीचर्स की लिस्ट बोर्ड को भेज दी जाती थी. इससे मूल्यांकन में कई बार त्रुटि हो जाती थी.नहीं आ पायेंगे फर्जी टीचर्सकई स्कूल फर्जी टीचर्स की लिस्ट भी सीबीएसइ के पास भेजते रहे हैं. प्राइमरी टीचर्स को सीनियर और एडहॉक टीचर्स को परमानेंट बना कर सीबीएसइ के पास भेज देते हैं. इससे मूल्यांकन प्रक्रिया सही से नहीं चल पाती है. हाल में कई ऐसे टीचर्स के पकड़ में आने के बाद सीबीएसइ ने अब टीचर्स का डाटा बैंक बनाने का प्लान बनाया है.
BREAKING NEWS
मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन चुने जायेंगे टीचर्स
मूल्यांकन के लिए आॅनलाइन चुने जायेंगे टीचर्स- सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को टीचर्स का डेटा बैंक बनाने का दिया निर्देश लाइफ रिपोर्टर @ पटनाआंसर कॉपी में जितना आंसर लिखा रहेगा, उसके पूरे मार्क्स अब स्टूडेंट को मिलेंगे. आंसर कॉपी में मार्क्स में अब अंतर नहीं होगा. मार्क्स स्टेप वाइज मार्किंग स्कीम के अनुसार ही मिलेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement