Advertisement
फतुहा में गोली मार कर युवक की हत्या
फतुहा : थाना क्षेत्र के वरुणा गांव निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ पत्थर यादव के पुत्र बबलू यादव की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी. वहीं, दुर्घटना का शक्ल देने की नीयत से शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया. शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा, तो फतुहा रेल पुलिस […]
फतुहा : थाना क्षेत्र के वरुणा गांव निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ पत्थर यादव के पुत्र बबलू यादव की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी. वहीं, दुर्घटना का शक्ल देने की नीयत से शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया.
शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा, तो फतुहा रेल पुलिस को जानकारी दी. रेल पुलिस ने फतुहा-दनियावां ओवर ब्रिज के नीचे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक का भाई डबलू यादव ने बताया कि मेरा भाई ट्रक चालक था, जिसे गुरुवार को उसके तीन साथियों ने घर से बुला कर दशहरा घुमने फतुहा लाया था, लेकिन गुरुवार की रात वह घर नहीं पहुंचा. सुबह उसकी लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के भाई का आरोप है कि उनके तीनों साथियों ने ही उसकी हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया.
इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई डबलू यादव के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यदि हत्या की पुष्टि होती है, तो परिजनों के हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement