Advertisement
तीसरे चरण के चुनाव की समीक्षा
पटना. दशहरा पर्व संपन्न होने के साथ ही चुनाव आयोग ने तीसरे चरण की तैयारी को पूरा करने में जुट गया है. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के आब्जर्बरों से तैयारी के बारे में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम जानकारी ली. आयोग के अधिकारियों ने तीसरे चरण के छह जिलों के सभी सामान्य आब्जर्बर, […]
पटना. दशहरा पर्व संपन्न होने के साथ ही चुनाव आयोग ने तीसरे चरण की तैयारी को पूरा करने में जुट गया है. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के आब्जर्बरों से तैयारी के बारे में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम जानकारी ली. आयोग के अधिकारियों ने तीसरे चरण के छह जिलों के सभी सामान्य आब्जर्बर, पुलिस आब्जर्बर और व्यय ऑब्जर्बरों से तैयारी की समीक्षा में मतदाताओंको मतदाता परची उपलब्ध कराने की हिदायत दी है.
निर्वाचन विभाग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि चुनाव के लिए बचे तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. लक्ष्मणन ने बताया कि भागलपुर जेल से अनंत कुमार सिंह द्वारा बाढ़ के एसडीपीओ को धमकी देने के मामले में कार्रवाई की जा रही है.
यह चुनाव से जुड़ा मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. गृह विभाग के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एफआइर हो गया है.मामले की जांच के लिए भागलपुर जेल में छापेमारी की जा रही है.
71 जगहों पर उत्पाद विभाग ने की छापेमारी
लक्ष्मणन ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चल रही छापेमारी के क्रम में उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को 71 जगहों पर छापेमारी कर 1774 लीटर शराब बरामद किया. 23 लोगों की गिरफ्तारी और 24 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. विभाग ने 55400 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया. उन्होंने बताया कि वाहन जांच के क्रम में जुर्मान के रूप में 1.5 लाख रुपये वसूल कि गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement