17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे स्टेशन से रेलकर्मी का भाई अगवा

थावे स्टेशन से रेलकर्मी का भाई अगवाघर से मार्केट जा रहा था युवकथावे. थावे जंकशन पर कार्यरत रेलकर्मी के भाई का अपहरण अज्ञात अपहर्ताओं ने थावे रेलवे स्टेशन से कर लिया. अपहृत युवक यूपी के शाहजहांपुर जिले का निवासी बताया गया है. अपहरण की घटना से रेलकर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी है. उधर, जीआरपी रेलकर्मी […]

थावे स्टेशन से रेलकर्मी का भाई अगवाघर से मार्केट जा रहा था युवकथावे. थावे जंकशन पर कार्यरत रेलकर्मी के भाई का अपहरण अज्ञात अपहर्ताओं ने थावे रेलवे स्टेशन से कर लिया. अपहृत युवक यूपी के शाहजहांपुर जिले का निवासी बताया गया है. अपहरण की घटना से रेलकर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी है. उधर, जीआरपी रेलकर्मी के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज कर ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खुटार थाने के सौफरी गांव के संतोष कुमार थावे जंकशन पर टेलीकॉम विभाग में टेक्निशियन हेल्पर के पद पर कार्यरत है. अपहृत पुष्पराज प्रेम अपने भाई के साथ थावे रेलवे के क्वार्टर में रहता था. पुष्पराज थावे बाजार में सब्जी खरीदने एवं मोबाइल रिचार्ज के लिए निकला था. उसी दौरान अपहरण कर लिया गया. अपहरण के कारणों का पता अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है. निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर हमलाडाकघर चौक के समीप हुई प्रचार के दौरान घटना गोपालगंज. शहर के डाकघर चौक के समीप गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अनूप कुमार श्रीवास्तव के प्रचार वाहन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले के दौरान उनके वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस हमले में वाहन में बैठे निर्दलीय प्रत्याशी के पुत्र व भतीजे घायल हो गये. घटना से नाराज समर्थकों ने समारणालय रोड को जाम कर दिया. काफी देर तक नगर थाने की पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह की पहल पर मामला शांत हुआ. इस मामले में नगर थाने में प्रत्याशी अनूप कुमार श्रीवास्तव के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. व्यवसायी की गोली मार हत्या भगवानपुर. थाना क्षेत्र के हाड़ीचक बाजार स्थित युवा किराना व्यवसायी राजेंद्र महतो के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश महतो की गोली मार कर हत्या हथियार से लैस अपराधियों ने कर दी. बताया गया कि उक्त युवक अन्य दिनों की तरह अपने घर से खाना खाकर गुरुवार की रात अपनी दुकान के ऊपर बने दो मंजिले कमरे में सोया हुआ था. देर रात अपराधी हथियार से लैस होकर उसके कमरे तक पहुंचे और दनादन गोलियां उसके शरीर पर दाग दीं. घटनास्थल पर उसने दम तोड़ दिया. शुक्रवार की सुबह जब मृतक का भाई राकेश महतो उसे उठाने गया, तो देखा कि कमरा अंदर से नहीं बाहर से बंद है और ताला लगा हुआ है. शंका होने पर जब खिड़की से झांक कर लोगों ने देखा तो उक्त युवक का कमरे में रक्तरंजित शव पाया. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने भगवानपुर-संजात पथ को जाम कर दिया. वहीं इस घटना के विरोध में स्थानीय दुकानें भी बंद रहीं. 12 संदिग्ध नक्सलियों पर एफआइआर बरौनी. नक्सली गतिविधियों में लिप्त 12 लोगों पर तेघड़ा पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. इन पर भाकपा माओवादी दस्ते की मदद से नक्सली पोस्टर चिपकाने, धमकी देने और खेत पर अवैध कब्जे का आरोप है. तेघड़ा थाने के इंस्पेक्टर ने दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों पर गंगा गंडक एरिया कमेटी से जुड़े होने का शक जताते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि नक्सली पोस्टर साट कर पैक्स अध्यक्ष व सरपंच पति को धमकी देने और लखनचंद कोठी की जमीन जबरन ट्रैक्टर से खेत जोत कर अवैध कब्जा करने के आरोप में माओवादी दस्ते के कुल 12 संदिग्ध लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा के इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस मामले में तेघड़ा थाना में कांड संख्या 314/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नक्सल प्रभावित नोनपुर, खिदिरचक, अंबा, किरतौल आदि गांवों के कुल एक दर्जन लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी बेल्ट में नक्सली वारदातों को अंजाम देने के आरोप में रामचंद्र महतो, रामप्रवेश महतो, शीतो मोची, वाल्मीकि पोद्दार, महेश्वर साह, प्रेम महतो उर्फ थिचरा, मो दानिश अफजल उर्फ भोटेलाल, उमा यादव, आनंदी तांती, रंजीत पासवान, गोपाल पासवान, डिस्को पासवान आदि लोगों को नामजद किया गया है. बोलेरो से दो लाख रुपये जब्त बिहारशरीफ/कतरीसराय. शुक्रवार को कतरीसराय के छाछू बिगहा गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो से दो लाख रुपये जब्त किये गये. सीओ अश्विनी कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की टीम ने रुपये बरामद किये. अधिकारियों ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. कोडरमा के मोरचनी गांव निवासी गोरे लाल वाहन में रुपये लेकर अपनी ससुराल कतरीसराय के गंगापुर गांव जा रहा था. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच बाद ही स्पष्ट होगा कि रुपये किस उद्देश्य से ले जाये जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें