आॅर्केस्ट्रा के दौरान युवक की गोली मार हत्याआरोपित फरार संवाददाता, आरा/ जगदीशपुर गुरुवार की देर शाम कौरा गांव स्थित तीन नंबर बस स्टैंड के समीप मीडिल स्कूल के पीछे आॅर्केस्ट्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ और गांव के ही आरोपित ने 20 वर्षीय एक युवक के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद कौरा गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जब तक जगदीशपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, हत्यारा भागने में सफल हो गया. घटना गुरुवार की देर रात की है. मृतक ओम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पूर्व से ही था विवाद 20 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह 25 दिनों पहले पुणे से अपनी मां का इलाज कराने कौरा गांव आया हुआ था. बबलू सिंह पुणे में ही प्राइवेट जॉब करता था. ऐसी चर्चा है कि मृतक बबलू सिंह की गांव के विकास सिंह के साथ पूर्व से दुश्मनी थी. आॅर्केस्ट्रा के दौरान आपसी वर्चस्व को लेकर पहले दोनों में तू-तू, मैं- मैं हुई, फिर विकास सिंह ने उसके सिर पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद विकास फरार हो गया, जबकि आॅर्केस्ट्रा देखने आये कुछ युवकों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही ओम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह ने दम तोड़ दिया. रह गयी केवल विधवा मां ओम प्रकाश के पिता स्व बुटाई सिंह की मौत पहले ही हो गयी थी, जबकि मृतक बबलू सिंह के बड़े भाई तप नारायण सिंह की मौत पांच साल पहले सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. उसके घर में मात्र विधवा मां व भाभी ही बची हैं.मई में होनी थी शादी मृतक ओम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह की शादी बड़हरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में तय हो गयी थी, छेका भी हो गया था. मई में शादी होनी थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोली मार युवक की हत्या मुखिया, पूर्व मुखिया समेत आधा दर्जन नामजदबनियापुर (सारण). थाना क्षेत्र के रामधनाव बाजार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आपसी विवाद में गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है. मृतक सवाली राय (30 वर्ष) रजौली गांव का निवासी था. वह दशहरा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया था. इसी बीच रामधनाव तथा सुमेर धनाव एवं कामता गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. इसी दौरान सवाली राय को गोली मार दी गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के पुत्र सुमन कुमार के बयान पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें रामधनाव के मुखिया अशोक राय, कामता के पूर्व मुखिया राजा राय, रामधनाव गांव के रणजीत राय, बिट्टू राय, जय प्रकाश राय, सुमेर धनाव गांव के वकील राय के नाम शामिल हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है.
BREAKING NEWS
ऑर्केस्ट्रा के दौरान युवक की गोली मार हत्या
आॅर्केस्ट्रा के दौरान युवक की गोली मार हत्याआरोपित फरार संवाददाता, आरा/ जगदीशपुर गुरुवार की देर शाम कौरा गांव स्थित तीन नंबर बस स्टैंड के समीप मीडिल स्कूल के पीछे आॅर्केस्ट्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ और गांव के ही आरोपित ने 20 वर्षीय एक युवक के सिर में गोली मार कर हत्या कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement