15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं बागियों से चुनौती, तो कहीं मंत्रियों की अटकीं सांसें

तीसरे चरण में 18 में से 11 सीटों पर भाजपा से जदयू का मुकाबला पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है. तीसरे चरण का मतदान 28 अक्तूबर को होना है. इसके लिए सभी दलों में पूरी ताकत झोंक दी है. जदयू […]

तीसरे चरण में 18 में से 11 सीटों पर भाजपा से जदयू का मुकाबला
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है. तीसरे चरण का मतदान 28 अक्तूबर को होना है. इसके लिए सभी दलों में पूरी ताकत झोंक दी है. जदयू तीसरे चरण में 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. इसमें से उसकी 11 सीटों पर भाजपा से सीधी टक्कर है.
इस चरण में कई सीटों पर जदयू अपने ही बागियों से भी टकरायेगा. 2010 में वैशाली सीट से वृषिण पटेल, बाढ़ से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बिहार शरीफ से डा. सुनील कुशवाहा, मोकामा से अनंत सिंह जदयू की टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं, इस बार के चुनाव में ये सीटिंग विधायक जदयू के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. तीसरे चरण के चुनाव में बिहार सरकार के दो मंत्रियों की किस्मत इवीएम में बंद होगी.
नालंदा विधानसभा सीट से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और फुलवारी सीट से मंत्री श्याम रजक चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे चरण में कुल 50 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें जदयू की कुल 23 सीटिंग सीटे हैं, लेकिन महागंठबंधन में सीटें बंटने पर जदयू की कुछ सीटिंग सीटें राजद-कांग्रेस के खाते में चली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें