18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से गांधी मैदान में ओपेन जिम और योगा क्लास

कल से गांधी मैदान में ओपेन जिम और योगा क्लास- सुबह सात बजे से काम करेगा ओपेन एयर जिम – रोज आने वालों के लिए मुफ्त में योग की क्लाससंवाददाता, पटना 19 अक्तूबर यानी सोमवार से गांधी मैदान शारीरिक और मानसिक आरोग्यशाला का केंद्र बनेगा. गांधी मैदान में ओपेन जिम की शुरुआत होगी, जहां लोग […]

कल से गांधी मैदान में ओपेन जिम और योगा क्लास- सुबह सात बजे से काम करेगा ओपेन एयर जिम – रोज आने वालों के लिए मुफ्त में योग की क्लाससंवाददाता, पटना 19 अक्तूबर यानी सोमवार से गांधी मैदान शारीरिक और मानसिक आरोग्यशाला का केंद्र बनेगा. गांधी मैदान में ओपेन जिम की शुरुआत होगी, जहां लोग सेहत बना सकेंगे. इसके साथ ही योग प्रशिक्षण का क्लास शुरू भी होगा. सुबह सात बजे से ओपेन जिम खुलेगा. जिम के पंजीकृत सदस्यों के लिए माह में दो बार मेडिकल टेस्ट और एक बार ब्लड टेस्ट की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए ओपेन जिम में पुरुष एवं महिला चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, कार्डियोलोजिस्ट आदि उपस्थित रहेंगे. सोमवार को सभी उपस्थित और अनुबंधित सदस्यों की चिकित्सीय जांच करायी जायेगी, इसके बाद प्रशिक्षकों की मौजूदगी में प्रशिक्षण शुरू होगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि पूरी तैयारी हो चुकी है. ओपेन जिम के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था भी की गयी है.रोज मिलेगा योग का प्रशिक्षण गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉक पर आनेवाले आम लोगों का भी ख्याल रखा गया है. उनके लिए रोज योग का क्लास चलेगा. इसके लिए एक योग प्रशिक्षक की व्यवस्था की गयी है, जो प्रतिदिन सुबह बजे से गांधी मैदान में आम लोगों को योग का प्रशिक्षण देंगे. योग सीखने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें