21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की हुई पूजा

पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की हुई पूजासंवाददाता, पटना देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में शनिवार को पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा हुई. सुबह से ही मंदिरों, घरों व पूजा पंडालों में स्कंदमाता की पूजा के लिए लोग उमड़ रहे थे. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व जयमाता दी के उद्घोष होते रहे. घर-घर दुर्गा सप्तशती के पाठ […]

पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की हुई पूजासंवाददाता, पटना देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में शनिवार को पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा हुई. सुबह से ही मंदिरों, घरों व पूजा पंडालों में स्कंदमाता की पूजा के लिए लोग उमड़ रहे थे. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व जयमाता दी के उद्घोष होते रहे. घर-घर दुर्गा सप्तशती के पाठ होते रहे. शक्ति पीठ मंदिरों में श्रद्धालु दूर-दूर से पूजा करने पहुंचे. पूजन और हवन से पूरा वातावरण सुगंधित रहा. इसके साथ ही मां की आरती से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. शक्ति पीठों में अखंड दीप जलते रहे. कार्तिकेय व गणेश की मां हैं स्कंदमातापंडितों के अनुसार मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप देवी स्कंदमाता को सांसारिक नवचेतना रूप में जाना जाता है. भगवान शिव की पत्नी के रूप में मां पार्वती की पूजा की जाती है, जिन्हें स्कंदमाता भी कहा जाता है. इनके पुत्र कार्तिकेय और गणेश हैं. इनकी पूजा से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है.सजावट को दिया जा रहा अंतिम रूपपंडालों में पूजा को लेकर शनिवार को दिन भर तैयारी होती रही. सड़कें गलियों की सजावट कार्य किये गये. मां का दर्शन करने आनेवाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अलग से कहीं बैरिकेडिंग आदि की भी व्यवस्था की गयी. पूजा समितियों द्वारा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें