18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन कूष्माण्डा देवी की हुई पूजा-अर्चना

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप सृष्टि स्वरूपा मां कूष्माण्डा देवी की पूजा-अर्चना हुई. सुबह से ही पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की स्तुति होती रही. घर-घर से दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने लगे. मंत्रोच्चार, धूप दीप, शंखध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय रहा. संध्या समय मां की आरती हुई. शक्तिपीठों […]

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप सृष्टि स्वरूपा मां कूष्माण्डा देवी की पूजा-अर्चना हुई. सुबह से ही पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की स्तुति होती रही. घर-घर से दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने लगे. मंत्रोच्चार, धूप दीप, शंखध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय रहा. संध्या समय मां की आरती हुई. शक्तिपीठों में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई. अखंड दीपों से मां दुर्गा की वंदना की गयी.
इसके अलावा मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. पंडित मार्कंण्डेय शारदेय के अुनासर माता की अाठ भुजाएं है. आठवीं भुजा समस्त सिद्धियों को देनेवाली जप माला है. वे अपने भक्तों को इन भुजाओं से आशीर्वाद देती हैं. इनकी पूजा से भक्तों से सुख-सृमद्धि बनी रहती है. इसके साथ ही शनिवार को मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की जायेगी.
आइसक्रीम के स्टिक से बनाया जा रहा तोरण द्वार
पटना सिटी. आकर्षक तोरण द्वार के लिए लोकप्रिय चैलीटाड़ की मनोरंजन पूजा समिति के सदस्य काठमांडू स्थित मनोकामना शिव मंदिर की आकृति में तोरण द्वार को मूर्त रूप देने में लगे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आइसक्रीम के स्टिक का इस्तेमाल कर तोरण द्वारा बनाया जा रहा है. स्थानीय कलाकारों की टोली इसे मूर्त रूप देने में लगी है.
अध्यक्ष की मानें तो लगभग तीन लाख रुपये की लागत से तोरण द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा पूर्वी नंदगोला नागा बाबा पूजा समिति, साधन कला मंदिर माधो मिल में आकर्षक सजावट समेत अन्य जगहों की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें