‘एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम के लिए नामांकन शुरूएलेन क्लासेज ने पिछले साल के अथाह सफलता के बाद इस साल भी ‘एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम (एसथे)’ शुरू करने जा रहा है जिसमें बिहार के सभी छात्र-छात्रएं उपस्थित होंगे. यह परीक्षा दिनांक 21 नवंबर, 2015 (शनिवार) को कराया जायेगा. जिसकी नामांकन प्रक्रिया 16 अक्तूबर 2015 से शुरू होगी. एसथे के एग्जाम टेस्ट सेंटर बिहार के सभी जिलों के प्रमुख स्कूलों एवं कॉलेजों में दिया गया है.एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम (एसथे) जूनियर/सीनियर (कक्षा 7वीं से 12वीं तक) के छात्र-छात्रएं भाग ले सकते हैं जिसमें एलेन क्लासेज पूरे बिहार से 50 आइआइटी एवं 50 मेडिकल के मेधावी छात्र-छात्रओं को रैंक के आधार पर चयन करेगा और उन छात्रों को मुफ्त शिक्षा एवं रहने की आवास तथा खाने की व्यवस्था दिया जायेगा एवं साथ ही नकद इनाम भी दिया जायेगा.सभी टॉप रैंक एक से 20 छात्रों को एक लाख रुपया नकद और टैबलेट, 21 से 30 रैंक वाले को 50 हजार रुपये नकद और टैबलेट, 31 से 40 रैंक वाले छात्रों को 25 हजार रुपये और टैबलेट एवं 41 से 50 रैंक के छात्रों को 10 हजार रुपये नकद और टैबलेट दिया जायेगा.महाप्रबंधक राहुल राज एवं डॉ श्रेया सिन्हा ने बिहार के सभी छात्र-छात्रओं को अपनी नजदीकी सेंटर से नामांकन फॉर्म लेने एवं इस प्रवेश परीक्षा में भारी संख्या में आने को आमंत्रित किया है जिसमें छात्र-छात्रएं अपनी टैलेंट को पहचान कर और इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
BREAKING NEWS
ह्यएलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम के लिए नामांकन शुरू
‘एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम के लिए नामांकन शुरूएलेन क्लासेज ने पिछले साल के अथाह सफलता के बाद इस साल भी ‘एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम (एसथे)’ शुरू करने जा रहा है जिसमें बिहार के सभी छात्र-छात्रएं उपस्थित होंगे. यह परीक्षा दिनांक 21 नवंबर, 2015 (शनिवार) को कराया जायेगा. जिसकी नामांकन प्रक्रिया 16 अक्तूबर 2015 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement