पटना : राज्य में जंगलराज, रोजगार की बुरी स्थिति, महिला अपराध का बढ़ते ग्राफ, महिलाओं के सम्मान के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों के सामने अपनी बातें रखीं. दीघा विधानसभा क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी, शास्त्रीनगर में नुक्कड़ सभा के दौरान स्मृति ईरानी ने अपने 15 मिनट के भाषण में कई केंद्रीय योजनाओं की जानकारी के साथ बिहार सरकार की कमियों को सामने लाया.
दीघा विधानसभा क्षेत्र के संजीव चौरसिया के समर्थन में आयीं स्मृति ईरानी ने कहा कि 2012 से 2014 के बीच बिहार में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं में 21 फीसदी की बढ़ाेत्तरी हुई है.
महिलाओं को प्रथम चरण के मतदान के योगदान की तारीफ करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जंगलराज से निकलना है, तो घरों से निकल कर अपने वोट का प्रयोग करें. प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बिना किसी चीज को गिरवी रखकर कई योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है. उन्होंने हर सरकारी स्कूल में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बना कर मूलभूत सुविधा की जरूरत को बताया.
मोदी ने महिलाओं में आत्म सम्मान की भावना जगायी : भाजपा कार्यालय में बातचीत में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति रानी ने एनडीए का समर्थन करने के लिए महिला मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह विकास और परिवर्तन के लिए वोट दिया है उसी तरह आगे भी एनडीए का समर्थन करेंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार महिलाओं के उत्थान आर्थिक स्वाबलंबन, विकास और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए कृतसंकल्प है. स्मृति इरानी शुक्रवार को पालीगंज में सभा को संबाेधित करेंगी.
पालीगंज खेल मैदान में सभा होगी. भाजपा नेता अशोक शर्मा ने बताया कि 12 बजे स्मृति इरानी के साथ प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख भी सभा को संबाेधित करेंगे.
अरे, यह तो तुलसी है
सुबह से ही मुहल्ले चर्चा चल रही थी. आज मुहल्ले में…क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी सीरियल की तुलसी आने वाली थी. लोग बातचीत कर ही रहे थे कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गाड़ी आकर रुकी कि आपस में सभी देखो यही तो तुलसी है. देखाे तो अभी भी एकदम वैसी ही है