21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुसरूपुर व फतुहा की खबर

खुसरूपुर व फतुहा की खबर जीविका की महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैलीफोटो खुसरूपुर. प्रखंड के चौंड़ा गांव में गुरुवार को संगम जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मध्य विद्यालय चौंड़ा से रैली निकली और पूरे गांव का भ्रमण किया. रैली में शामिल महिलाओं ने सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग […]

खुसरूपुर व फतुहा की खबर जीविका की महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैलीफोटो खुसरूपुर. प्रखंड के चौंड़ा गांव में गुरुवार को संगम जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मध्य विद्यालय चौंड़ा से रैली निकली और पूरे गांव का भ्रमण किया. रैली में शामिल महिलाओं ने सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक विष्ष्णुदेव पंडित, सामुदायिक समन्वयक सरिता कुमारी, संगम की अध्‍यक्ष रीता देवी, सचिव गीता देवी आदि मौजूद थीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवाफोटोफतुहा. प्रखंड के जेठुली गांव स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल के प्राइमरी विभाग के छात्राओं ने वार्षिकोत्सव समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में जलवा बिखेरा. उद्घाटन स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के सहायक प्रबंधक अर्जुन शाही, सिस्टर जस्टिना व सिस्टर करूणा ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने अनेकता में एकता बच्चों के पालन पोषण में पिता की भूमिका व स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम पेश कर अभिभावकों का मन मोह लिया. हिंदी नृत्य नाटिका व अंगरेजी नाटक व गीतों से देश व माता-पिता के प्रति समर्पण में भावी समाज की झलक को दिखाया. वहीं मार्शल आर्ट में निपुण बच्चों ने भी अपना भव्य प्रदर्शन दिखा कर लोगोें का मन मोह लिया. पर्यवेक्षक ने की चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठकफतुहा. प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में फतुहा विधान सभा क्षत्र के पर्यवेक्षक डाॅ प्रकाश जीसी ने निर्वाची पदाधिकारी ललित भूषण रंजन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार के साथ बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की और सेक्टर मजिस्ट्रेटों और बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता परची का वितरण करें. उन्होंने निर्वाचन कोषांग प्रभारी अरविंद त्रिपाठी के साथ जाकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया. साथ ही कई बूथों पर पेयजल व बिजली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उन्हें हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ संजीव कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, शकील हैदर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें