लॉडली कॉप्स से बढ़ रहा लड़कियों का मनोबलमहिला कॉलेजों में छात्राओं को दी जा रही जानकारीट्रेनिंग मिलने से भी छात्राओं को मिल रहा लाभलाइफ रिपोर्टर पटना बिहार में पहली बार लाडली फाउंडेशन के साथ मिल कर राज्य के गर्ल्स स्कूल एवं महिला कॉलेजों में महिला कम्युनिटी पुलिस बनाकर महिलाओं की सुरक्षा का बीड़ा उठाया गया है. महिलाओं के खिलाफ रहे अपराध का खुलासा करने के लिए कम्युनिटी पुलिस दमदार भूमिका निभा रही है. पटना एवं मगध विश्वविद्यालय के महिला कॉलेजों में लाडली फाउंडेशन की जानकारी दी जा रही है. अरविंद महिला कॉलेज, गंगा देवी महिला कॉलेज, मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज इन सभी जगहों पर छात्राओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार आयोजित करके छात्राअों को लाडली फाउंडेशन की जानकारी दी गयी है.लाडली फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमन लाल का कहना है लड़कियों को पढ़ाना जितना अनिवार्य है, उससे कई गुना ज्यादा उनकी सेफ्टी मायने रखती है. इस कारण लड़कियों की सेफ्टी के लिए हमें अधिक-से-अधिक प्रयास करना चाहिए. जिस तरह से पुलिस अपना काम करती है, उसी तरह से लाडली फाउंडेशन एक सिस्टम है. पूरे नियम कानून के साथ सिस्टम अपना काम करेगा. लाडली फाउंडेशन का बस एक ही मकसद है, लड़कियों की सेफ्टी का ध्यान रखना. अधूरी हुई ट्रेनिंगकॉलेजों में ट्रेनिंग पूरी नहीं हो पायी है. इलेक्शन के कारण ट्रेनिंग को बीच में रोकना पड़ा. कॉलेजों में छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया, जिसके आधार पर उनका सलेक्शन किया गया है. सभी कॉलेजों से 50 लड़कियों का सेलेक्शन हुआ है. वही ट्रेनिंग के बाद काम शुरू किया जायेगा. दर्ज हो रहीं शिकायतें लाडली फाउंडेशन के डायरेक्टर रोशन कुमार का कहना है, कॉलेज की छात्राएं अपनी शिकायतें भी दर्ज करवा रही हैं. कॉलेजों में सेमिनार आयोजित करने के बाद बहुत सारी छात्राएं लाडली फाउंडेशन से जुड़ी हैं. शिकायतों में सबसे ज्यादा इव टीजिंग की समस्या देखने को मिल रही है. छात्राएं खुल कर अपनी बात रखने लगी हैं.लाडली फाउंडेशन के सेमिनार से छात्राओं में अवेयरनेस बढ़ा है. कॉलेज की करीब 60 छात्राओं ने अपना नाम दर्ज करवाया है. लड़कियों के लिए यह एक अच्छी पहल है और इससे छात्राओं की सेफ्टी भी होगी. सबसे बड़ी बात है इसके जरिये छात्राएं ही मदद करेंगी दूसरी छात्राओं की. डॉ अाशा सिंह, प्राचार्य, मगध महिला कॉलेजलाडली फाउंडेशन टीम की बहुत अच्छी पहल है. मैंने नोटिस किया है कि इसके जरिये छात्राओं का मनोबल बढ़ा है और उनमें बड़ा कॉन्फिडेंस देखा जा रहा है. बहुत बार छात्राएं अपनी परेशानियां किसी से शेयर नहीं कर पाती हैं, परंतु अपने दोस्तों को सारी बातें बताती हैं. इस कारण यह एक काफी अच्छी शुरुआत है. शुरुआती दौर में ही जब इतना असर पड़ा है, तब तो टेंनिंग के बाद और प्रभाव पड़ेगा. डॉ पीके वर्मा, प्राचार्य, अरविंद महिला कॉलेजकॉलेज में छात्राओं की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जाता है. इस कारण कॉलेज परिसर में निर्भया बिग्रेेड की टीम बनायी गयी है. कॉलेज प्रशासन छात्राओं को भरपूर सहयोग देने की कोशिश करता है. इस कारण जल्द ही लाडली फाउंडेशन की टीम को कॉलेज में बुलाया जायेगा, ताकि छात्राएं इसके जरिये भी जुड़ कर अपनी परेशानियों को कम कर सकें.डॉ सुभाष प्रसाद सिन्हा, प्राचार्य, जेडी वीमेंस कॉलेज
लॉडली कॉप्स से बढ़ रहा लड़कियों का मनोबल
लॉडली कॉप्स से बढ़ रहा लड़कियों का मनोबलमहिला कॉलेजों में छात्राओं को दी जा रही जानकारीट्रेनिंग मिलने से भी छात्राओं को मिल रहा लाभलाइफ रिपोर्टर पटना बिहार में पहली बार लाडली फाउंडेशन के साथ मिल कर राज्य के गर्ल्स स्कूल एवं महिला कॉलेजों में महिला कम्युनिटी पुलिस बनाकर महिलाओं की सुरक्षा का बीड़ा उठाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement