18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी साहेब सुपर मार्केट में छापा

पटना: बोरिंग केनाल रोड के जी साहेब सुपर मार्केट में हिंदुस्तान यूनी लीवर लिमिटेड के अधिकारी व पटना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. यह छापेमारी नकली कॉस्मेटिक उत्पाद की बिक्री होने की जानकारी मिलने के बाद की गयी. इस दौरान मार्केट से पुलिस ने पांच लाख का कॉस्मेटिक का सामान बरामद किया है. बरामद सामानों […]

पटना: बोरिंग केनाल रोड के जी साहेब सुपर मार्केट में हिंदुस्तान यूनी लीवर लिमिटेड के अधिकारी व पटना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. यह छापेमारी नकली कॉस्मेटिक उत्पाद की बिक्री होने की जानकारी मिलने के बाद की गयी.

इस दौरान मार्केट से पुलिस ने पांच लाख का कॉस्मेटिक का सामान बरामद किया है. बरामद सामानों में कंपनी द्वारा बनाये जानेवाले साबुन, क्रीम, स्प्रे आदि शामिल हैं. अब इनकी जांच करायी जायेगी. छापेमारी के बाद सुपर मार्केट के प्रोपराइटर संजय कुमार गुप्ता दुकान से निकल गये. संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ कंपनी के अधिकारी मुस्तफा हुसैन ने बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करा दिया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पूर्व में ही कंपनी के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गयी. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद के अनुसार बरामद सामान का कागजात उपलब्ध कराने में मार्केट प्रोपराइटर असफल रहे हैं.

जांच में नकली निकला सारा सामान
मुस्तफा हुसैन ने बताया कि काफी पहले से ही इस दुकान में छापेमारी की योजना बनायी जा रही थी. इसके लिए दुकान से कुछ कॉस्मेटिक आइटम की खरीद की गयी थी और उन समानों को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया था. जांच के बाद वह सारा सामान नकली निकला. कंपनी के नकली उत्पाद को सुपर मार्केट में बेचा जा रहा था. कंपनी की टीम ने एसएसपी मनु महाराज से मुलाकात की और जांच रिपोर्ट देने के साथ ही सारी जानकारियों से अवगत कराया. एसएसपी के आदेश के बाद बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस की मदद से जी साहेब सुपर मार्केट में छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें