हैंडमेड सजावटी सामान से घर को दें नया लुकलाइफ रिपोर्टर पटना फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गयी है. इस दौरान घरों की सफाई भी शुरू हो गयी है. कई लोगों के घर सफाई खत्म हो गयी है और सजावट का काम चल रहा है. ऐसे में सभी चाहते हैं कि वे घर को नया लुक दें. इसी कोशिश में वे नये-नये आइटम खरीद रहे हैं. अधिकांश लोग घर को ट्रेडिशनल तरीके से सजा रहे हैं. इनमें भी कई लोग हैंडमेड चीजों को ज्यादा पसंद कर रही है, जो मार्केट में इतनी आसानी से नहीं मिलती, इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा लगाये गये पटना हाट में मौजूद कुछ चीजों के बारे में. पीएंडएम मॉल के पीछे बने इस परमानेंट पटना हाट में कई चीजों के स्टॉल्स हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिक्री इन दिनों डेकोरेटिव आइटम्स की हो रही है. घर को सजाने के लिए यहां मिलने वाला सारा साना हैंडमेड है, जो देखने में काफी खूबसूरत है. क्या है फायदाहैंडमेड आइटम से घर काे नया लुक देने में आसानी तो पड़ती ही है, साथ ही खराब होने के चांसेज भी कम होते हैं. हैंडमेड डेकोरेटिव आइइम्स को आसानी से कैरी कर सकते है. यहां तक कि आसानी से साफ-सफाई भी कर सकते हैं. बस एक वॉश से इसमें फिर से चमक आ जाती है. वहीं शीशे के अाइटम का गिरने, टूटने एवं खराब होने का डर बना रहता है.हैंडमेड आइटम हैं बेस्टउपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में लगाये गये ज्यादातर स्टॉल हैंडमेड है. कलाकार वहीं बैठकर आइटम तैयार भी करते हैं, जिसमें वॉल हैंगिंग, विंड चाइम्स, लैंप, हैंगिंग आइटम, डॉल, नजराना आदि शामिल हैं. ये सब रंग-बिरंगे जूट के कपड़ों या लकड़ी से बनाये जाते हैं.पेंटिंग की खासियत वहीं स्टॉल में मधुबनी पेंटिंग को भी लोग तवज्जों दे रहे हैं. कप, ट्रे, स्टेंड, फोटो फ्रेम यहां तक कि भगवान की मूर्ति में भी यहां कलाकारी देखने को मिल रही हैं. फेस्टिवल सीजन आने की वजह से मां दुर्गा, गणेश, लक्ष्मी की तसवीर को भी बनाया गया है. कीमतविंड चाइम्स- 150 से 550 रुपये हैंगिंग लैंप- 200 से 550 रुपयेहैंगिंग डॉल- 550 रुपयेवॉल हैंगिंग- 100 से 450 रुपयेमधुबनी कप ट्रे- 50 से 300 रुपयेमधुबनी दुर्गा पेंटिंग- 1500 रुपयेमधुबनी गणेश पेंटिंग- 250 रुपयेवर्जनशॉप आेनर का कहना है कि काफी लोग शॉपिंग करने आ रहे हैं. घर के सजावटों की बात करें, तो विंड चाइम्स की ज्यादा बिक्री हाे रही है. वहीं दिपावली में सजाने के लिए वॉल हैंगिंग और डोर हैंगिंग के भी काफी प्रकार मिल रहे हैं. लोगों के ऑर्डर को भी ध्यान में रख कर बनाया जाता है. अनिल, स्टॉल धारक
BREAKING NEWS
हैंडमेड सजावटी सामान से घर को दें नया लुक
हैंडमेड सजावटी सामान से घर को दें नया लुकलाइफ रिपोर्टर पटना फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गयी है. इस दौरान घरों की सफाई भी शुरू हो गयी है. कई लोगों के घर सफाई खत्म हो गयी है और सजावट का काम चल रहा है. ऐसे में सभी चाहते हैं कि वे घर को नया लुक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement