इंडियन एसेंट में मिलेगा आठ लाख का पोल्की नेकलेसहोटल मौर्या में लगी एक्जीबिशनकपड़े, ज्वेलरी की है बड़ी रेंजलाइफ रिपोर्टर पटनामहंगे और डिजाइनर कपड़ों के साथ हॉलमार्क के शुद्ध पोल्की ज्वेलरी की एक दिन की प्रदर्शनी का आयोजन होटल मौर्या में किया गया. इस प्रदर्शनी में स्थानीय डिजाइनर आरती राठी, सुलेखा, शीतल बत्रा के अलावा कई और दूसरे डिजाइनरों के द्वारा डिजाइन किये हुए एथेनिक और इंडोवेस्ट कपड़ों का एक्जीबिशन लगाया गया. इस बारे में और जानकारी देते हुए आयोजक आरती राठी और डॉक्टर आरती सिन्हा ने बताया कि इस तरह के प्रदर्शनी का आयोजन हाल ही में यूएसए के न्यूयॉर्क में किया गया था. खास बात यह है कि यूएसए के बाद इसे देश में पहली बार पटना में आयोजित किया गया है.कई रेंज के हैं कपड़ेआरती राठी ने बताया कि इसमें दो हजार रुपये से लेकर 90 हजार रूपये तक के कपड़े मौजूद हैं. जो कि शिफॉन, जाॅर्जेट के साथ कई दूसरे कपड़ों में है. इसमें एक्सक्लूसिव ब्राइडल वियर, साड़ी के साथ ज्वेलरी और डिजाइनर ज्वेलरी उपलब्ध है. इसमें 82 हजार रुपये का क्रैप का कपड़ा भी मिल सकता है. साथ ही ट्रेडिशनल में गिना जाने वाला हैंडलूम दुपट्टा तिल्ला भी यहां मिल सकता हैं. ज्वेलरी सेक्शन में हॉलमार्क वाली प्योर पोल्की के नेकलेस, नेकपीस, सिंगल लाइन पोल्की, माला के अलावा झूमकी के साथ अाैर भी कई ज्वेलरी मौजूद है. उन्होंने बताया कि इसमें सबसे महंगा कलेक्शन नेकलेस पोल्की है जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन के बाद प्रदर्शनी का सारा सामान हमारी नयी शॉप इंडियन एसेंट में मिलेगा, जो कि मौर्यालोक कॉप्लेक्स के सामने प्यूमा शोरूम के ऊपर स्थित है.
BREAKING NEWS
इंडियन एसेंट में मिलेगा आठ लाख का पोल्की नेकलेस
इंडियन एसेंट में मिलेगा आठ लाख का पोल्की नेकलेसहोटल मौर्या में लगी एक्जीबिशनकपड़े, ज्वेलरी की है बड़ी रेंजलाइफ रिपोर्टर पटनामहंगे और डिजाइनर कपड़ों के साथ हॉलमार्क के शुद्ध पोल्की ज्वेलरी की एक दिन की प्रदर्शनी का आयोजन होटल मौर्या में किया गया. इस प्रदर्शनी में स्थानीय डिजाइनर आरती राठी, सुलेखा, शीतल बत्रा के अलावा कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement