Advertisement
पत्नी के सामने व्यवसायी का कर लिया अपहरण
पटना : खेमनीचक में पत्नी के सामने ही व्यवसायी हर्षवर्द्धन नारायण को बदमाशों ने अपहरण कर लिया. घटना के समय युवक आदर्श नगर स्थित अपने ससुराल में था. अपहर्ता पांच की संख्या में थे और व्यवसायी को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गये. मामला रामकृष्णा नगर थाने का है. अपहर्ता ले जाते समय स्प्रे […]
पटना : खेमनीचक में पत्नी के सामने ही व्यवसायी हर्षवर्द्धन नारायण को बदमाशों ने अपहरण कर लिया. घटना के समय युवक आदर्श नगर स्थित अपने ससुराल में था. अपहर्ता पांच की संख्या में थे और व्यवसायी को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गये. मामला रामकृष्णा नगर थाने का है.
अपहर्ता ले जाते समय स्प्रे मार कर व्यवसायी को बेहोश कर दिया, लेकिन पुलिस के डर से अपहर्ताओं ने उनको गोपालपुर थाने के बैरिया के पास बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गये. वहां से पुलिस ने हर्षवर्द्धन को बरामद कर लिया है.
इस संबंध में रामकृष्णा नगर थाने में गया के रहनेवाले निर्दलीय प्रत्याशी राजू वर्णवाल, अशोक कुमार व शत्रुघ्न भदानी समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी अपहर्ता फरार हैं. रामकृष्णा नगर पुलिस ने हर्षवर्द्धन का न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया है. हर्षवर्द्धन कंकड़बाग थाने के आएमएस कॉलोनी में रहते हैं, हालांकि वे गया के मूल निवासी हैं और खेमनीचक में उनका ससुराल है.
एसएसपी विकास वैभव ने व्यवसायी की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहर्ताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि गया में जमीन के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था.पत्नी डाॅ शोभना नारायण ने ही पुलिस को अपहरण किये जाने की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह तीन बजे राजू वर्णवाल समेत पांच लोग उनके खेमनीचक घर पर पहुंचे और फिर उन लोगों ने खुद को पुलिस बता कर दरवाजा खटखटाया. पुलिस समझ दरवाजा खोला, तो वे सब पिस्तौल का भय दिखा कर पति को अपने कब्जे में ले लिये. फिर गाड़ी में बैठा कर फरार हो गये. वहीं मुक्त हुए हर्षवर्द्धन ने भी पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी.
जमीन विवाद में किया अगवा : यह घटना जमीन विवाद को लेकर राजू वर्णवाल व अन्य ने अंजाम दिया है. व्यवसायी हषवर्द्धन ने बताया कि उसने गया की पांच कट्ठा जमीन पर अपार्टमेंट बनाने के लिए राजू वर्णवाल से एग्रीमेंट किया था. लेकिन, उन लोगों ने बगल में ही और एक कट्ठा जमीन को बरबाद कर दिया और वहां भी निर्माण कार्य किया.
इस मामले को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है. यही नहीं, एग्रीमेंट की अंतिम तिथि भी खत्म हो गयी थी. लेकिन, वह हिस्सा देने की बात तो दूर जमीन को अपने नाम पर लिखवाने के लिए दबाव बना रहा था. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी उन लोगों ने अपहरण व मारपीट की थी. इस संबंध में भी गया जिले के सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement