कोर्ट की डेड लाइन खत्म होने के बाद भी खुला है मैनहोलसंवाददातापटना : पिछले माह हाई कोर्ट ने निगम प्रशासन को फटकार लगाते हुए सख्त आदेश दिया था कि 14 अक्तूबर तक निगम क्षेत्र की एक भी मैनहोल खुला नहीं रहना चाहिए. इस निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन ने कोर्ट को बता भी दिया कि सभी खुले मैनहोल ढ़क लिया गया है, लेकिन बुधवार की शाम पांच बजे के बाद प्रभात खबर संवाददाता ने खुले मैनहोल की जायजा लिया, तो कई स्थानों पर खुले मैनहोल दिखा. पेश है रिपोर्ट मीठापुर बी एरियाइस रोड से दिन भर में हजारों की संख्या में लोग आते-जाते है और बीच सड़क पर मैनहोल खुला हुआ है. प्रभात खबर संवाददाता ने बुधवार की शाम सात बजे इस स्थान पर पहुंचा, तो मैनहोल ढ़क्कने का प्रयास किया गया था. लेकिन प्रयास सफल नहीं था. मैनहोल खुला ही था. इस सड़क पर सुबह व दोपहर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का भी चलह-पहल रहती है. मीठापुर मीठापुर में जहां मैनहोल खुला है, वहां से थोड़े दूरी पर ही सब्जी मंडी है. इस रोड से लोग देर रात तक आते-जाते है, लेकिन मैनहोल खुला है. इस मैनहोल में कब दुर्घटनाग्रस्त हो जाये, कहना मुश्किल है. इसका कारण है कि सड़क के बीचबोची मैनहोल खुला है. एयरपोर्ट रोडएयरपोर्ट मुख्य सड़क तो ठीक है, लेकिन फुटपाथ रोड असुरक्षित है. इसका कारण है कि नाले के ऊपर फुटपाथ रोड बनाया गया है, तो पैदल लोग आ-जा सके. लेकिन इस फुटपाथ पर मैनहोल खुला हुआ है, जिसमें कभी भी पैदल चलने वाले लोग गिर सकते है.
BREAKING NEWS
कोर्ट की डेड लाइन खत्म होने के बाद भी खुला है मैनहोल
कोर्ट की डेड लाइन खत्म होने के बाद भी खुला है मैनहोलसंवाददातापटना : पिछले माह हाई कोर्ट ने निगम प्रशासन को फटकार लगाते हुए सख्त आदेश दिया था कि 14 अक्तूबर तक निगम क्षेत्र की एक भी मैनहोल खुला नहीं रहना चाहिए. इस निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन ने कोर्ट को बता भी दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement