Advertisement
एनडीए-महागंठबंधन के पक्ष में नहीं दिखी लहर
पटना : माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में एनडीए व महागठबंधन के पक्ष में लहर नहीं दिखी़ दोनों गंठबंधन जितना दावा कर लें, पहले चरण के चुनाव में उनके पक्ष में कोई लहर नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि जनता के मुल मुद्दों को भटकाने और चुनाव को सांप्रदायिक स्वरूप […]
पटना : माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में एनडीए व महागठबंधन के पक्ष में लहर नहीं दिखी़ दोनों गंठबंधन जितना दावा कर लें, पहले चरण के चुनाव में उनके पक्ष में कोई लहर नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि जनता के मुल मुद्दों को भटकाने और चुनाव को सांप्रदायिक स्वरूप प्रदान करने की भाजपायी कोशिशों का जनता ने कड़ा जवाब दिया है.
भाजपा पहले राम के नाम पर अब गाय के नाम पर चुनाव जीतने का मंसूबा पाले हुए हैं, लेकिन जनता अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्षरत है.
जदयू व राजद ने भी गरीबों, दलितों,अकलियतों व महिलाओं से केवल विश्वासघात किया है.पहले चरण के चुनाव में वाम कतारों ने मजबूत एकता दिखलाई व एकताबद्ध होकर चुनाव लड़ा है. अपने 21 सूत्रीय एजेंडा पर चुनाव लड़ रहे संयुक्त वाम ब्लॉक की पहलकदमी को बिहार की जनता ने स्वागत किया है़
चुनाव में इसके सकारात्मक परिणाम दिख रहा है. माले राज्य सचिव ने कहा कि चुनाव आयोग चुनाव संचालन में तमाम सुविधायें देने की बात तो कह रही है, लेकिन जमुई जिले के चकाई विधानसभा के तम्हन, बोंगी, पोझा और रजौन पंचायत में अंतिम समय में 18 बूथों का स्थल बदल दिया़ जिसकी वजह से मतदाताओं को काफी दिक्कत हुई़ उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि इस तरह का परिवर्तन न किया जाए, बल्कि मतदान में जितनी सहूलियतें हो सके चुनाव आयोग को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement