पटना : दानापुर मंडल से होकर चलनेवाली ट्रेनों की रफ्तार नहीं सुधर रही है. रविवार को भी महानंदा, जनता, नॉर्थ इस्ट, जनसाधारण सहित दर्जन भर गाड़ियां घंटों विलंब से चलीं.
इस्लामपुर से आने वाली मगध एक्सप्रेस रात साढ़े दस बजे जबकि राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस रात नौ बजे गयी. इन ट्रेनों के विलंब से चलने पर हजारों यात्री परेशान रहे.
लेट चलनेवाली ट्रेनें
13040 दिल्ली–हावड़ा जनता एक्सप्रेस-9 घंटे, 12506 नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस-5.30 घंट, 15483 महानंदा एक्सप्रेस-20 घंटे, 15484 महानंदा एक्सप्रेस-19 घंट, 12791 सिकंदराबाद एक्सप्रेस-01 घंटे, 12328 उपासना एक्सप्रेस-2.30 घंटे, 12387 जनसाधारण एक्सप्रेस-04.05 घंट, 13414 फरक्का एक्सप्रेस-00.30 घंटे, 15645 दादर–गुवाहटी एक्सप्रेस-9 घंटे, 12401 मगध एक्सप्रेस-4.30 घंटे, 13112 लालकिला एक्सप्रेस-3.10 घंटे.