25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ-आठ घंटे गुल रहेगी बत्ती

पटना: अगले आठ दिनों तक पेसू क्षेत्र के फीडरों के मेंटेनेंस को लेकर सघन अभियान चलेगा. इसके चलते संबंधित इलाकों में रहनेवाले लोगों को पांच से छह घंटों की बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार को 33/11 केवी के पांच फीडर टेलकम, पेसू वन एवं पेसू टू, एसके मेमोरियल, पीएमसीएच व करबिगहिया […]

पटना: अगले आठ दिनों तक पेसू क्षेत्र के फीडरों के मेंटेनेंस को लेकर सघन अभियान चलेगा. इसके चलते संबंधित इलाकों में रहनेवाले लोगों को पांच से छह घंटों की बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार को 33/11 केवी के पांच फीडर टेलकम, पेसू वन एवं पेसू टू, एसके मेमोरियल, पीएमसीएच व करबिगहिया को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मेंटेनेंस के लिए पांच घंटे से अधिक समय तक बंद रखा गया.

पेसू 7 और खगौल वन फीडर भी बंद रहने से एक्जिबिशन रोड, मौर्यालोक, छज्जुबाग, स्टेशन रोड, डाकबंगला, बोरिंग रोड, बोरिंग केनाल रोड, आनंदपुरी व नॉर्थ एसके पुरी में सुबह से दोपहर तक बिजली गुल रही. पेसू जीएम विजय कुमार ने बताया कि तीन मई तक मेंटेनेंस का कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है. मेंटेनेंस के बाद ब्रेकडाउन की समस्या से निजात मिलेगी.

आज पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली
पटना: मेंटेनेंस कार्यो के लिए शुक्रवार को 33 केवी के पांच फीडर पांच घंटे के लिए बंद रहेंगे. पेसू के उपमहाप्रबंधक एके श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को पेसू चार व सैदपुर फीडर तथा आरके नगर, अशोक नगर व बहादुरपुर पावर सब स्टेशन को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रखा जायेगा.

ग्रसित मुहल्ले : रामकृष्णा नगर, जगनपुरा, संजय नगर, विग्रहपुर, भूपतिपूर, हरिश्चंद्र नगर, सिपारा, जयप्रकाश नगर, मीठापुर, खेमनीचक, नयाचक, इंदिरा नगर, अशोक नगर, चांदमारी रोड, हाउसिंग कॉलोनी, बुद्ध नगर, पीसी कॉलोनी, जनता फ्लैट, कुम्हार टोली, कंकड़बाग मेन रोड का कुछ हिस्सा, बहादुरपुर, भागवत नगर, फार्मासिस्ट कॉलोनी, शांति निकेतन आदि.

, एनएमसीएच, कुम्हरार, महावीर नगर, विजय नगर, विवेक विहार, एमआइजी, गांधी नगर, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्टरी रोड, धनुकी मोड़ आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें