पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी ओटी में शनिवार को दूसरी पाली से ऑपरेशन थियेटर ठप रहा. ऐसे में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामला यह है कि पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर मंदिरी निवासी किन्नर जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों व जीआरपी के मदद से उसे उपचार के लिए एनएमसीएच के इमरजेंसी में लाया गया. जहां उसका पैर काटना पड़ा.
ऑपरेशन के दौरान जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि वह एचआइवी पीड़ित है. ऑपरेशन के दौरान ही जख्म सिलने के क्रम में सूई डॉक्टर को चुभ गयी. इसके बाद डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा. डॉक्टरों में नाराजगी इस बात को लेकर थी कि ओटी में संसाधनों की कमी के बीच डॉक्टरों को काम करना पड़ता है.
एचआइवी पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन से पूर्व सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. ओटी में डॉक्टरों के आक्रोश को देखते हुए निश्चेतना विभाग के प्रभारी डॉ एके वात्स्यायन पहुंचे. ऑपरेशन में शामिल चिकित्सकों को समझा कर मामले को शांत कराया.