21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड्डियों की बीमारी के प्रति रहें सचेत

हड्डियों की बीमारी के प्रति रहें सचेतलाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में शुक्रवार को होम साइंस विभाग के वीमेन इंपावरमेंट सेल द्वारा हेल्थ अवेरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें होम साइंस विभाग की छात्राएं मौजूद थीं. इस कैंप के आयोजन का उद्देश्य हड्डियों में होने वाली कमजोरी एवं बीमारी से बचाव के बारे में […]

हड्डियों की बीमारी के प्रति रहें सचेतलाइफ रिपोर्टर पटना अरविंद महिला कॉलेज में शुक्रवार को होम साइंस विभाग के वीमेन इंपावरमेंट सेल द्वारा हेल्थ अवेरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें होम साइंस विभाग की छात्राएं मौजूद थीं. इस कैंप के आयोजन का उद्देश्य हड्डियों में होने वाली कमजोरी एवं बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक करना था. स्त्रोजविद दिव्यशक्ति आर्थेकेयर के कंसलटेंट व बिहार आर्थोपेडिक एसोसिएशन के एक्स ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ रमित गुंजन ने छात्राओं को संबोधित किया. उन्होंने हड्डियों में होने वाली कमजोरी एवं लक्षणों के बारे में जानकारी दी. छात्राएं काफी उत्साहित होकर कार्यक्रम का हिस्सा बनीं. वही उन्होंने बच्चों में होने वाले बोन डिफॉरमेशन और महिलाओं में बोन मेंटनेंस के बारे में जागरूक किया. अार्थराइटिस व ऑस्टोपेरोसिस जैसी बीमारियों के लक्षण और बचाव के तरीके बताये. वहीं छात्राओं ने डॉक्टर से अपने प्रश्न भी पूछे. उन्होंने इस बात की हिदायत दी कि शरीर में किसी तरह के बदलाव होने पर बिना किसी संकोच के डॉक्टर से मिलना चाहिए. इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ पीके वर्मा, डॉ पूनम चौबे आदि शिक्षक मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ उषा झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें