दुर्गापूजा की छुट्टी को दूर घूम कर बिताना चाहते हैं लोगलाइफ रिपोर्टर. पटनाइन दिनों शहर में तरह-तरह की तैयारियां चल रही हैं. लोग फेस्टिव सीजन नें कई तरह की प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि इस बार की दुर्गापूजा में वे खास तरीके से एंज्वाय कर सकें, इसलिए शहर में कई लोग शॉपिंग, तो कई लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. वैसे यह सभी जानते हैं कि पटना में दुर्गापूजा धूम-धाम से मनाया जाता है. हर साल यहां दूसरे राज्यों से भी लोग आ कर त्योहार मनाते हैं, लेकिन यहां कई लोग इस अवसर पर यहां से बाहर जा कर त्योहार मनाना चाहते हैं. शहर में ऐसे कई लोग हैं, जो इस दुर्गापूजा में कोलकाता, मुंबई, बंगाल, मैसूर जैसी कई जगहों पर जाकर कुछ अलग अनुभव लेना चाहते हैं और उसकी प्लानिंग कर चुके हैं. इस बारे में लोगों का कहना है कि पटना के अलावा भी कई जगहें हैं, जहां घूमा जा सकता है. इसलिए इस दुर्गापूजा की छुट्टी को पटना में रह कर नहीं बिताना चाहते. दूसरे जगह का माहौल भी हम देखना चाहते हैं. बंगाल का दुर्गापूजा हैै सबसे खासदुर्गापूजा की बात करें, तो सबसे ज्यादा बंगाल का दुर्गापूजा खास होता है. यहां बंगाली लोग इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. बंगाली लोगों में नवरात्रि का खासा उत्साह रहता है. बंगाल का पंडाल और मूर्ति बंगाली कलाकार खुद बनाते हैं. यहां का डेकोरेशन पूरे देश में प्रसिद्ध है, इसलिए पटना के भी कई लोग दुर्गापूजा की छुट्टी में बंगाल का दुर्गापूजा देखने जाना चाहते हैं. इस बारे में शहर के लोगों ने बताया कि पटना की मूर्ति और पंडाल बनाने के लिए कोलकाता से कलाकारों को बुलाया जाता है. ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां किस अंदाज में दुर्गापूजा मनाया जाता होगा. साथ ही कई लोग महाअष्टमी और महानवमी के दिन कोलकाता के काली मंदिर जा कर पूजा करना चाहते हैं, क्योंकि वहां के मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है. इसके अलावा भी कई जगहें हैं, जहां लोग अपनी छुट्टियां मना कर खूब एंज्वाय कर सकते हैं.एक ही शहर में घूम-घूम कर बोर हो चुके हैंत्योहारों में ज्यादातर लोग अपने घर आते हैं, लेकिन बात जब घूमने की हो, तो कई लोग अपना शहर छोड़ बाहर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि ऐसे लोगों का कहना है कि एक ही शहर में हर साल दुर्गापूजा की छुट्टियों में घूमना बोरिंग लगता हैै. एक ही जगह हम लोग रह जाते हैं. इस बारे में शहर के यूथ का कहना है कि कॉलेज या स्कूल में दुर्गापूजा की छुट्टी लंबी मिलती है. इसलिए इन छुट्टियों को घर में रह कर नहीं बिताना चाहिए. यह त्योहार घूमने और एंज्वाय करने का है. इसलिए दुर्गापूजा की छुट्टी में दूर घूमने भी जाया जा सकता हैै.पहले ही बना चुके हैं प्लानफेस्टिव सीजन में ट्रेन और फ्लाइट की टिकट पहले से ही बुक हो जाती है. इसलिए लोग घूमने की प्लानिंग दो-तीन महीने पहले ही कर चुके हैं, ताकि उन्हें टिकट की परेशानी न हो. इस बारे में बोरिंग रोड की रिता सिंह कहती हैं कि मैं इस बार दुर्गापूजा में अपनी फैमिली के साथ कोलकाता जा रही हूं. इसलिए दो महीने पहले ही ट्रेन की चार टिकट कनफर्म करा ली थी. इस फेस्टिवल में सब की छुट्टी एक साथ हो रही है. इस वजह से आउटिंग का प्लान किया जा रहा है, जहां नवरात्रि भी सेलिब्रेट हो जायेगी. वही राजा बाजार की बबली कहती हैं कि मेरे भईया और भाभी गुजरात में रहते हैं, जहां का गरबा सभी जगह प्रसिद्ध है. इसलिए इस बार पूरी फैमिली गुजरात का टिकट कटा चुकी है, जहां चार दिन रहने का प्लान हैै.इन शहरों में धूमधाम से मनती है दुर्गापूजा कोलकातागुजरातमैसूरजमशेदपुररांचीविंद्याचल बैंगलुरू इन्होंने किया है बाहर घूमने का प्लानमैं इस बार बहुत खुश हूं. क्योंकि दुर्गापूजा में हम लोग कोलकाता जा रहे हैं. इसका प्लान मैंने ही बनाया था. क्योंकि पिछले कई सालों से दुर्गापूजा का सेलिब्रेशन पटना में ही मनाते हैं. इसलिए इस बार हम लोग अपनी छुट्टी कोलकाता बिताना चाहते हैं. इसकी तैयारी हो चुकी है. हम लोग 18 को पटना से निकल रहे हैं और 23 को वापस जा रहे हैं.सोनाली, बोरिंग रोडदुर्गापूजा उत्साह का पर्व हैै. इस इसलिए सप्तमी, अष्टमी और नवमी हम लोग घूम को बिताते हैं. इसिलए हमे तीन दिन मिलता है. ऐसे में एक दिन और बढ़ा कर हम लोग दूसरे जगह भी घूम कर आ सकते हैं. ऐसे में माइंड भी फ्रेश हो जाता है. क्योंकि एक जगह रहने से हम घूम तो लेते हैैं, लेकिन कभी-कभी बोरिंग-सा फील होता है. इसलिए हम लोगों ने गुजरात जाने का प्लान किया है.अंकित, स्टेशन रोडबचपन से लेकर अभी तक हम लोग दुर्गापूजा के मौके पर पटना में ही रह जाते हैं. इसिलए इस बार विकेंड और दुर्गापूजा की छुट्टियों को देखते हुए हम लोग दो महीने पहले ही जमशेदपुर का टिकट कटा लिया. वहां मेरे चाचा रहते हैं. वह बंगाल से नजदीक है. वहां की दुुर्गापूजा भी बहुत प्रसिद्ध है. वहां का पंडाल हमेशा से टॉप रहा है. इसलिए इस बार जमशेदपुर जाने का ही प्लान है.प्रींसी- राजेंद्र नगरमुझे अपनी छुट्टियों से बहुत लगाव हैै. मैं एक दिन की छुट्टी भी यादगार तरीके से बिताना चाहती हूं. ऐसे में बात त्योहार और लंबी छुट्टी की हो, तो मैं कोई ना कोई प्लान जरूर कर लेती हूं. इस बार दुर्गापूजा की छुट्टी मै दीदी, जीजा जी और मम्मी गुजरात जा रहे हैं. यहां का गरबा बहुत प्रसिद्ध हैं. इसलिए इसकी तैयारी पटना से ही कर रही हूं. क्योंकि मुझे डांडिया खेलना बहुत पसंद हैै.बबली, बेली रोडवैसे तो कोई भी त्योहार अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहिए, लेकिन जब पूरी फैमिली की छुट्टी एक साथ मिल जाये, तो हम बाहर भी जा सकते हैं. इससे एक साथ सभी का मन भी बहल जाता है और फैमिली इकट्ठे हो करे त्योहार भी एंज्वाय कर लेते हैं. इसलिए मैं इस दुर्गापूजा पूरी फैमिली के साथ कोलकाता जा रही हूं. यह प्लान बच्चों के साथ मेरा भी था.रिता सिंह, बोरिंग रोड
BREAKING NEWS
दुर्गापूजा की छुट्टी को दूर घूम कर बिताना चाहते हैं लोग
दुर्गापूजा की छुट्टी को दूर घूम कर बिताना चाहते हैं लोगलाइफ रिपोर्टर. पटनाइन दिनों शहर में तरह-तरह की तैयारियां चल रही हैं. लोग फेस्टिव सीजन नें कई तरह की प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि इस बार की दुर्गापूजा में वे खास तरीके से एंज्वाय कर सकें, इसलिए शहर में कई लोग शॉपिंग, तो कई लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement