Advertisement
बाढ़ में वाहन से कुचल कर दो बुजुर्गों की मौत
बाढ़ : एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की सुबह छह बजे वाहन ने एनएच 31 के किनारे टहल रहे दो सेवानिवृत्त कर्मियों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रैली गांव निवासी शिक्षक नरेश शर्मा व रेलवे कर्मी राजेंद्र पाल के रूप में की गयी. आसपास के […]
बाढ़ : एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की सुबह छह बजे वाहन ने एनएच 31 के किनारे टहल रहे दो सेवानिवृत्त कर्मियों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रैली गांव निवासी शिक्षक नरेश शर्मा व रेलवे कर्मी राजेंद्र पाल के रूप में की गयी.
आसपास के ग्रामीणों ने खदेड़ कर वाहन के साथ चालक जितेंद्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह सुबह में राजेंद्र पाल 61 वर्ष तथा नरेश शर्मा 63 वर्ष गांव से टहलते हुए ढ़ीबर हाइस्कूल के पास पहुंचे. इसी दौरान कटिहार से पटना जा रही कार ने दोनों को रौंद डाला. फिर कार अनियंत्रित होते हुए हाइवे के किनारे खड़े रैली इंगलिश निवासी पूर्व सैनिक 45 वर्षीय विनोद शर्मा और छात्र हंस कुमार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. विनोद शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक पटना का निवासी है. इस संबंध में मृतक नरेश शर्मा के पुत्र नवजीवन कुमार के बयान पर कार चालक जितेंद्र के विरुद्ध थाने में केस दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ, दोनों के शवों का अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement