खुसरूपुर : बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ बुधवार को गोपाल टोला के ग्रामीणों ने पटना-बख्तियारपुर फोरलेन को जाम कर प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने बिजली- सड़क नहीं मिलने पर वोट बहिष्कार करने की घोषणा की. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक गांव में बिजली नहीं आयी.
2003 में बिजली आपूर्ति के लिए पोल लगाया गया पर आज तक तार और ट्रांसफॉर्मर नहीं पहुंचा. बिजली की आस में 30 लोगों ने घरेलू और 11 लोगों ने कृषि कार्य के लिए कनेक्शन के लिए विधिवत राशि भी विभाग में जमा कराया हुआ है.
यही हाल सड़क की है. सड़क के अभाव में गांव के लोगों के समक्ष आवागमन की विकट समस्या है. इस विरोध प्रर्दशन में इंद्रदेव सिंह, अनिल सिंह, बलवंत कुमार, पिंटू कुमार, सुरेश पासवान सहित बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं व पुरूष शामिल थे.