5 कश्मीरी के पास से मिले 6.68 लाख रुपये सही – आयकर विभाग ने जांच के बाद सभी रुपये को पाया सही, पांचों थे फल व्यापारी संवाददाता, पटना एक्जिबिशन रोड स्थित होटल क्लार्क-इन से सुबह करीब आठ बजे पांच कश्मीरी पकड़े गये हैं. होटल के कमरा नंबर 103 में तीन और 104 में दो लोग ठहरे हुए थे. इनके पास से 6.68 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं. आयकर विभाग की टीम ने इनके पास से बरामद रुपये की गहन छानबीन की. इसमें पाया कि सभी रुपये सही हैं और इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है. ये पांचों फल के व्यापारी हैं, जो पटना व्यापार के सिलसिले में आये हुए थे. इनके रुपये पटना में कई व्यापारियों के पास फंसे हुए थे, जिन्हें वे तसीलकर वापस ले जा रहे थे. इसी सिलसिले में सभी व्यापारी होटल में रुके हुए थे. सभी व्यापारी राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से पटना आये थे. जिला पुलिस ने गहन छानबीन के बाद इनके खिलाफ किसी तरह का कोई मामला नहीं पाया. इस कारण इन्हें छोड़ दिया. इस मामले में एसएसपी विकास वैभव का कहना है कि सभी से गहन छानबीन की गयी, लेकिन किसी तरह की कोई संदिग्ध बात नहीं मिलने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया है. जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि पांचों फल के व्यापारी हैं.
5 कश्मीरी के पास से मिले 6.68 लाख रुपये सही
5 कश्मीरी के पास से मिले 6.68 लाख रुपये सही – आयकर विभाग ने जांच के बाद सभी रुपये को पाया सही, पांचों थे फल व्यापारी संवाददाता, पटना एक्जिबिशन रोड स्थित होटल क्लार्क-इन से सुबह करीब आठ बजे पांच कश्मीरी पकड़े गये हैं. होटल के कमरा नंबर 103 में तीन और 104 में दो लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement