बैंक मैनेजर सोते रहे गये, चोरों ने उड़ाये 10 लाख के गहने- फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं बैंक मैनेजर, ग्रिल निकाल दिया घटना को अंजाम – गहने के साथ लाखाें के कीमती सामान भी लगे चोरों के हाथ – बाहर से सभी कमरों की कुंडी को बंद कर चोर हुए फरार – शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर सहदेव पथ की घटना संवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर सहदेव पथ में मध्य ग्रामीण बैंक ढ़िबर बाढ़ के मैनेजर चंद्रभूषण सिंह के बिंदेश्वरी सदन आवास में चोरों ने अलमारी तोड़ कर 10 लाख के गहने, 20 हजार नकद, एक लाख के गरम कपड़े और टीवी अपने साथ ले गये. खास बात यह है कि जिस समय चोरों ने घटना को अंजाम दिया, उस समय बैंक मैनेजर, उनकी पत्नी व बेटा घर में मौजूद थे और सो रहे थे. वे सभी एक कमरे में थे और दूसरे कमरे में रखी अलमारी को तोड़ कर चोरों ने घटना काे अंजाम दिया. इसके पहले चोरों ने उनके कमरे की कुंंडी बाहर से बंद कर दी, ताकि कोई जगे भी, तो बाहर नहीं निकल सके. सुबह में हुई घटना की जानकारीबताया जाता है कि यह घटना मंगलवार की अलसुबह हुई. उनकी पत्नी जिउतिया की थी और सभी सोमवार को नौ बजे रात के आसपास सो गये थे. सुबह में जब चंद्रभूषण सिंह उठे, तो उन्होंने पाया कि उनके कमरे का दरवाजा खुल नहीं रहा है. इसके बाद उन्होंने हो-हल्ला किया, तो पड़ोसी व ग्राउंड फ्लोर पर रहनेवाले किरायेदार ऊपर पहुंचे और फिर बाहर से कुंडी खोल कर सभी को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. खिड़की में लगे स्क्रू को खोल निकाला ग्रिल चंद्रभूषण सिंह फर्स्ट फलोर पर रहते हैं और उनका भाई डाॅ गौतम विदेश में रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर किरायेदार रहता है. चोरों ने उनकी खिड़की में लगे स्क्रू को खोल कर ग्रिल को बाहर निकाल लिया और आसानी से कमरे में प्रवेश कर गये और फिर सभी कमरे के बाहर की कुंडी लगा कर आराम से चोरी की और निकल गये.
BREAKING NEWS
बैंक मैनेजर सोते रहे गये, चोरों ने उड़ाये 10 लाख के गहने
बैंक मैनेजर सोते रहे गये, चोरों ने उड़ाये 10 लाख के गहने- फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं बैंक मैनेजर, ग्रिल निकाल दिया घटना को अंजाम – गहने के साथ लाखाें के कीमती सामान भी लगे चोरों के हाथ – बाहर से सभी कमरों की कुंडी को बंद कर चोर हुए फरार – शास्त्री नगर थाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement