पटना: उद्योग, व्यवसाय व बैंक जगत के दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शनिवार को मुंबई में बैठक होगी. बिहार में उद्योग के विकास, उद्यमियों को सहूलियत व रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा होगी. बिहार राज्य उद्योग निवेश सलाहकार परिषद की यह बैठक होगी, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री हैं. परिषद की यह दूसरी बैठक है.
पहली बैठक पटना में 15 सितंबर, 2012 को हुई थी. बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री रेणु कुमारी और उद्योग विभाग के अधिकारी मुंबई पहुंच गये हैं. उद्योग, व्यवसाय व बैंक जगत के सर्वोच्च पदों पर आसीन लोगों को परिषद का प्रतिनिधि बनाया गया है, जिन्हें बैठक में आमंत्रित किया गया है.
सलाहकार परिषद का हुआ पुनर्गठन: इधर, उद्योग विभाग ने बिहार राज्य निवेश सलाहकार परिषद के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष हैं. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस पद पर पहले तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी थे. अन्य पदों में तब्दीली नहीं की गयी है.