पटना: विश्व प्रसिद्ध पटना पुस्तक मेला इस बार 10 से 24 नवंबर तक गांधी मैदान में लगाया जायेगा. शिक्षा दिवस समारोह के साथ होनेवाले इस पुस्तक मेले में सैकड़ों प्रकाशकों की लाखों चर्चित पुस्तकें होंगी. इस बार पटना पुस्तक मेला 12 के बजाय 15 दिन का होगा.
मेले का थीम ‘युवा चेतना’
आयोजक सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बताया कि मेले का थीम ‘युवा चेतना’ रखी गयी है. इस बार पुस्तक मेले में युवाओं व उनसे जुड़े विषयों को प्राथमिकता दी जायेगी. 15 दिनों के इस मेले में तीन रविवार पड़ेंगे.
300 प्रकाशक लेंगे भाग
पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एचएल गुलाटी ने बताया कि इस बार मेले में करीब तीन सौ प्रकाशक भाग लेंगे. इनमें एस चांद, ऑक्सफोर्ड, सेज इंडिया, पुस्तक महल, हिंद पॉकेट बुक्स, प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, राजपाल एंड संस, प्रकाशन संस्थान, बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी, बिहार राष्ट्रभाषा परिषद सहित कई प्रकाशकों ने अपनी सहमति दी है.
लगेगी रोचक प्रदर्शनी
संयोजक अमित झा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस बार जन संवाद, नुक्कड़ नाटक, बाइस्कोप आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे. बाइस्कोप में इस बार देश भर के युवा निर्देशकों की पहली फिल्म दिखायी जायेगी. उन्होंने बताया कि आर्ट गैलरी के बगल में हॉबी कार्नर भी बनेगा. इस हॉबी कॉर्नर में हर दिन रोचक प्रदर्शनी लगा करेगी. श्री झा ने बताया कि सभागार, मुख्य द्वार, मुक्ताकाश मंच, कार्यालय और ब्लॉक के नाम इस बार चर्चित किताबों पर होंगे. विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े देश के प्रमुख विद्वानों को भी आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर सीआरडी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद रहे.