पटना: आपदा प्रबंधन विभाग ने चक्रवाती तूफान के बाद आये आंधी-पानी में हुए नुकसान का सर्वेक्षण कराने का निर्देश जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में जिलों से आयी रिपोर्ट पर आपत्ति जाहिर की थी. उन्होंने क्षति का आकलन नये सिरे से करने का आदेश दिया था. विभाग ने शुक्रवार को जिलाधिकारियों के नाम तीन पत्र जारी किये. एक पत्र में तूफान या अन्य प्राकृतिक कारणों से मरे लोगों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने को कहा गया है.
विभाग ने कहा है कि फैलिन के गुजर जाने के बाद भी उसके असर से कई लोगों की मौत हो चुकी है. प्रखंड स्तर पर उसकी सूचना एकत्रित की जाये. राज्य सरकार की ओर से घोषित मुआवजा देने के बाद विभाग से उसका आवंटन मांगा जाये. एक अन्य पत्र में विभाग ने डीएम को कहा है कि वह फसल क्षति का आकलन नये सिरे से करें.
आकलन करने के लिए कृषि विभाग से जुड़े जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम बनाने को कहा गया है. टीम में वैज्ञानिक भी रहेंगे. यह टीम धान, मक्का, केला व आलू सहित अन्य वैसी फसलें जो इस आपदा में नष्ट हुई हैं, उसका आकलन करेगी. किसानों को क्षति के अनुसार कृषि इनपुट सब्सिडी दी जानी है. एक अन्य पत्र में विभाग ने स्थायी संरचना के ध्वस्त होने का भी आकलन करने को कहा है. जिलाधिकारियों को यह रिपोर्ट अविलंब भेजने को कहा गया है.