पटना : बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव के खिलाफ ठेकेदार अरूण कुमार (नीलगिरी अपार्टमेंट 406 नंबर फैलट, श्रीकृष्ष्णापुरी) द्वारा दो अक्टूबर को दर्ज किये गये रंगदारी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. इस घटना में जिस मोबाइल नंबर 9470418244 से धमकी दी गयी थी, उसका सिम फर्जी नाम व पते पर लिया गया था. इस मोबाइल नंबर का सिम लेने में लखीसराय की छात्रा सरिता का मतदाता पहचान पत्र जमा किया गया था.
इधर न्यायालय ने विधायक सुरेंद्र यादव के खिलाफ गिरफतारी वारंट जारी कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस जब कागजात के संबंध में जांच करने के लिए मंगलवार को लखीसराय पहुंची तो उसके पिता महेंद्र सिंह ने साफ इनकार कर दिया और पुलिस को जानकारी दी कि छात्रा का कभी पहचान पत्र बना ही नहीं है तो फिर वह सिम लेने के लिए कैसे जमा किया जा सकता है? इसके साथ ही उसके पिता ने यह भी दावा किया कि अगर उसका पहचान पत्र बना होगा तो उसकी सारी डिटेल मतदाता सूची में होगी और वे इस बात की जांच भी कर सकते हैं. पिता से मिले ऐसे जवाब के बाद पुलिस उहापोह की स्थिति में फंस गयी है. हालांकि इस मामले में बाढ़ डीएसपी व बेलागंज थानाध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की थी कि इसी नंबर से उन्हें भी फोन आया था और फोन करने वाले ने अपने आप को सुरेंद्र यादव बताया था.
इसके अलावा भी अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि इस नंबर से फोन करने वाले ने अपने आप को सुरेंद्र यादव बताया था. इतना ही नहीं पुलिस ने जब फोन के आने के समय का लोकेशन निकाला था तो वह गया जिला का ही निकला था. इसके अलावा ट्रु कॉलर में भी जांच करने पर सीम धारक के रूप में एमएलए सुरेंद्र यादव का ही नाम आ रहा है.
हालांकि ट्रु कॉलर से इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो सकती है कि उक्त नंबर सुरेंद्र यादव का ही है. क्योंकि हो सकता है कि काफी लोगों ने उस नाम से ही उस नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर रखा हो. पुलिस ने इन साक्ष्यों के आधार पर ही केस को सत्य माना था और आगे की प्रक्रिया के तहत गिरफतारी वारंट के लिए कोर्ट से अनुरोध भी किया था.
विधायक सुरेंद्र यादव के खिलाफ गिरफतारी वारंट जारी
विधायक सुरेंद्र यादव के खिलाफ न्यायालय ने गिरफतारी वारंट जारी कर दिया है और यह वारंट श्रीकृष्ष्णापुरी पुलिस को मिल गया है. इसके बाद पुलिस ने यह वारंट गया जिला पुलिस को भेज दिया है और उस पर कार्रवाई का आग्रह किया है.
दो अक्टूबर को ठेकेदार ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
ठेकेदार अरूण् कुमार ने बेलागंज विधायक के खिलाफ श्रीकृष्ष्णापुरी थाने से यह शिकायत की थी कि दो अक्टूबर को दिन में तीन बज कर 15 मिनट पर मोबाइल नंबर 9470418244 से धमकी भरा फोन आया और फोन करने वाले ने अपने आप को सुरेंद्र यादव बताया और कहा कि तीन अक्टूबर को लघु सिंचाई प्रमंडल गया द्वारा बेलागंज के चिरमिच्ची बिगहा के लिए होने वाले छह करोड़ 94 लाख के टेंडर में भाग न ले और अगर लेते है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. इस धमकी भरे फोन के आने के बाद अरूण कुमार श्रीकृष्ष्णापुरी थाना पहुंचे और सुरेंद्र यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी थी.