पटना: राजधानी में 490 करोड़ की लागत से विश्व स्तर का कन्वेंशन सेंटर बनेगा. 11 एकड़ में बननेवाले इस कन्वेंशन सेंटर को देश की चर्चित निर्माण कंपनी अहलूवालिया कंट्रैक्ट इंडिया लिमिटेड बनायेगी. राज्य सरकार ने इसी कंपनी को निर्माण कार्य का ठेका दिया है. शिलान्यास की मामूली रस्म बाकी है. 24 महीने में बन कर तैयार होनेवाला यह वर्ल्ड क्लास सेंटर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा. साथ ही रोजगार के नये अवसर भी पैदा करेगा. परिसर में देशी-विदेशी भोजन वाला रेस्तरां व मनी एक्सचेंज काउंटर होगा.
चार भाग में होगा सेंटर : बेसमेंट से तीन मंजिल तक निर्माण के लिए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिजाइन तैयार करवायी है. सूत्र बताते हैं कि जितनी स्टील दिल्ली हवाई अड्डे के निर्माण में नहीं लगी उससे कहीं अधिक इस परिसर में उपयोग होगा. करीब साठ हजार वर्ग फुट में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा. गांधी संग्रहालय तथा मगध महिला कॉलेज के बीच यह सेंटर बनेगा. सेंटर को चार भागों में बांटा गया है. पहले भाग में पांच हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाली विशाल सभागार होगी. फिलहाल एसके मेमोरियल सभागार में दो हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.
समारोह के लिए शुल्क लेकर मिलेगी जगह
परिसर में 24 हजार वर्ग फुट में ज्ञान भवन का बनेगा. इसमें चार प्रकार के सभागार बनेंगे. इनमें बैंक्वेट, मीटिंग व प्रोडक्ट हाल का निर्माण होगा. यहां सरकारी और गैर सरकारी आयोजन भी हो सकेंगे. इसके लिए निर्धारित शुल्क लिया जायेगा.
मिलेंगे देशी-विदेशी लजीज व्यंजन तीसरे भाग में फूड कोर्ट बनेगा. यहां देशी-विदेशी लजीज व्यंजन के काउंटर होंगे. इसी परिसर में इंटरनेट की सुविधा भी होगी. प्रेस ब्रीफिंग की सारी सुविधा होगी. सेंटर परिसर में विशाल सभ्यता द्वार का निर्माण होगा. इसे गेट वे ऑफ इंडिया के तर्ज पर बनाया जायेगा. यहां बिहार से जुड़ी सभ्यता की कहानी भी उकेरी जायेगी.