पटना: राज्य सरकार ने शिवहर व गोपालगंज के डीएम को ट्रेनिंग पर जाने से रोक दिया है. सूत्रों के अनुसार तूफान पीड़ितों को राहत पहुंचाने व त्योहार में विधि व्यवस्था बनाये रखने में उनकी भूमिका को देखते हुए रोका गया है.
वहीं, विभिन्न विभागों में तैनात सात आइएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग में जाने को हरी झंडी दे दी गयी है. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में 21 अक्तूबर से 13 दिसंबर तक नवनियुक्त आइएएस अधिकारियों की इंडक्शन ट्रेनिंग होनी है.
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, पथ परिवहन निगम के प्रशासन प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव, बिहार राज्य फिल्म विकास निगम के एमडी अशोक कुमार मल्लिक, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अरुण डेढ़गवे, स्वास्थ्य के अपर सचिव राजेंद्र प्रसाद ओझा, वित्त के अपर सचिव प्रभात शंकर, बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परशुराम मिश्र को ट्रेनिंग में जाना है. इन सभी अधिकारियों के विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिया है कि इन अधिकारियों के जिम्मे का कामकाज आंतरिक व्यवस्था के तहत करायें.