Advertisement
भाजपा की दलाली में बोल रहे मांझी : शरद
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को झूठों का सरदार करार दिया है. उन्होंने कहा कि मांझी झूठा आदमी हैं और भाजपा उनसे दलाली में यह सब बात बोलने को कह रही है. ऐसा हमारे और नीतीश कुमार के चालीस साल के रिश्तों में दरार डालने की […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को झूठों का सरदार करार दिया है. उन्होंने कहा कि मांझी झूठा आदमी हैं और भाजपा उनसे दलाली में यह सब बात बोलने को कह रही है. ऐसा हमारे और नीतीश कुमार के चालीस साल के रिश्तों में दरार डालने की नीयत से कहलवाया जा रहा है.
श्री यादव ने कहा कि हमने शुरू में उन्हें बचाने की कोशिश की थी लेकिन, जब पार्टी के सारे लोगों ने कहा कि यह तो दल को ही नाश कर देगा तो हमने हटाने को कहा. हमलोगों ने मांझी को जदयू विधायक दल की बैठक में आने को कहा था लेकिन उन्होंने आने के बजाय विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी.
मांझी को तीसरे दरजे का आदमी बताते हुए जदयू अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि मैं दोहरी बातें नहीं करता. मांझी के नाम का प्रस्ताव नीतीश कुमार ने ही दिया था. हम पार्टी के अध्यक्ष हैं, जग लगा कि मांझी सारी मर्यादा तोड़ कर हमलोगोंश नाश ही कर देगा तो उससे इस्तीफा मांगा गया.
मनगढ़ंत बात कर रहे हैं मांझी : वशिष्ठ
उधर मांझी के खुलासे को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि वे मनगढ़ंत बात कर रहे हैं. जब वे दल में थे तो उन्होंने इस तरह की कोई बात नहीं की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उन्हें इस्तीफा देने का परामर्श दिया था.
यहां तक कि वे उनके आवास पर भी गये थे. मांझी अब ऐसे समय में बयान दे रहे हैं जब वे एनडीए के पार्ट हो गये हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान से वे हमारे बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे अब भाजपा से ट्रेनिंग ले रहे हैं कि गलत बात कह कर कैसे भ्रम फैलायी जाये? अब वे भाजपा में बेसहारा हो गये हैं. उनकी एनडीए में सिर्फ बयान देने की स्थिति रह गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement