पटना: गांधी मैदान में 15 मई को होनेवाली राजद की परिवर्तन रैली में आनेवालों के लिए 13 रैली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल से आठ, पूर्व रेलवे से दो व पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से तीन ट्रेनें चलेंगी. राजद द्वारा 13 ट्रेनों की बुकिंग की गयी है. इन ट्रेनों की बुकिंग में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन पटना जंकशन पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम करेगा. सामान्य यात्रियों को अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसका खास ख्याल रखा जायेगा. सामान्य दिनों में जिन ट्रेनों का परिचालन होता है, वे पहले की तरह अपने नियत समय पर चलती रहेंगी. जीआरपी व आरपीएफ दोनों मिल कर भीड़ को नियंत्रित करेंगे.
कैंप करेंगे रेलवे अधिकारी
पर्याप्त संख्या में रेल अधिकारी व कर्मचारी जंकशन पर तैनात रहेंगे. एनाउंसमेंट की खास व्यवस्था की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी होगी. प्रवेश व निकास द्वार के साथ अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से भीड़ की निगरानी की जायेगी. भीड़ को अविलंब आगे बढ़ाया जायेगा.