18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के बंधन में बंधीं 13 जोड़ियां

पटना: राजधानी के मैरेज गार्डेन, खाजपुरा बेली रोड में एक साथ 13 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे. पटना जिला आदर्श चौरसिया सभा की ओर से आदर्श सामूहिक विवाह सह चौरसिया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया. दोनों पक्षों को विवाह समिति की ओर से वैवाहिक सामग्री एवं वस्त्र आदि दिये गये. विधान परिषद […]

पटना: राजधानी के मैरेज गार्डेन, खाजपुरा बेली रोड में एक साथ 13 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे. पटना जिला आदर्श चौरसिया सभा की ओर से आदर्श सामूहिक विवाह सह चौरसिया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

दोनों पक्षों को विवाह समिति की ओर से वैवाहिक सामग्री एवं वस्त्र आदि दिये गये. विधान परिषद में सत्तारुढ़ दल के पूर्व उपनेता गंगा प्रसाद ने कहा कि समाज में व्याप्त तिलक दहेज रूपी कुप्रथा, फिजूलखर्ची आदि पर रोक लगाने के उद्देश्य से आदर्श सामूहिक विवाह सात वर्षो से कराया जा रहा है. विवाह प्रभारी प्रह्लाद कुमार चौरसिया ने बताया कि सात सालों में सौ से अधिक जोड़ियों की शादी करायी गयी है.

आर्थिक रूप से जो कमजोर होते हैं, उनकी शादी सभा की ओर से करायी जाती है. मौके पर पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू, पटना जिला आदर्श चौरसिया सभा के अध्यक्ष दीपक कुमार चौरसिया, डॉ संजीव चौरसिया, डीआइजी (सीआरपीएफ) उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.

अनाथ लड़की की हुई शादी
राजेंद्रनगर स्थित किशोर दल परिसर में किशोर दल शिशु भवन द्वारा एक अनाथ लड़की रंजू की शादी करायी गयी. किशोर दल के अध्यक्ष प्रभाष राय ने बताया कि रंजू 11 साल की थी, तभी गांधी मैदान थाने में मिली. उसकी शादी रविवार को करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें