Advertisement
पहले दिन आठ प्रत्याशियों ने भरा परचा
नामांकन. दीघा, मसौढ़ी, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, पालीगंज व बिक्रम विस क्षेत्रों में नहीं खुला खाता पटना : पटना जिले में नोमिनेशन के पहले दिन कुल आठ नामांकन दाखिल हुए. सबसे ज्यादा बांकीपुर विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसके अलावा मोकामा, बख्तियारपुर, बाढ़, कुम्हरार और पटना सिटी से एक-एक उम्मीदवार ने नोमिनेशन किया. […]
नामांकन. दीघा, मसौढ़ी, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, पालीगंज व बिक्रम विस क्षेत्रों में नहीं खुला खाता
पटना : पटना जिले में नोमिनेशन के पहले दिन कुल आठ नामांकन दाखिल हुए. सबसे ज्यादा बांकीपुर विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसके अलावा मोकामा, बख्तियारपुर, बाढ़, कुम्हरार और पटना सिटी से एक-एक उम्मीदवार ने नोमिनेशन किया. इसमें बख्तियारपुर सीट से आरजेडी के सीटिंग कैंडिडेट अनिरुद्ध कुमार और बांकीपुर सीट से महागठबंधन कोटे के कांग्रेसी उम्मीदवार कुमार आशीष मुख्य रूप से शामिल थे. उन्होंने बांकीपुर विधानसभा सीट से दोपहर साढ़े बारह बजे एलआरडीसी कक्ष में नामांकन पत्र भरा.
उनके अलावा इस सीट से गरीब आदमी पार्टी सेक्यूलर से राजकुमार पासवान और फारवर्ड ब्लॉक से प्रमोद कुमार ने भी पर्चा भरा. समाहरणालय में शहरी क्षेत्र के तीन विधानसभा बांकीपुर, दीघा और कुम्हरार के लिए नामांकन केंद्र बने हैं, बाकी ग्यारह विधानसभाओं का नामांकन उनके निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में हैं. सभी कार्यालय कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई.
नामांकन के पहले दिन दीघा विधानसभा में एक भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा. वहीं पालीगंज विधान सभा क्षेत्र से किसान मजदूर मोरचा निर्दलीय प्रत्याशी हरे कृष्णा सिंह काब निवासी ने निवार्ची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया. समाहरणालय में गुरुवार सुबह ग्यारह बजे के बाद से गहमागहमी शुरू हुई, जो दोपहर बाद तीन बजे तक जारी रही.
समाहरणालय में सुरक्षा के तगड़े प्रबंधन दिखाई दिये.
समाहरणालय में प्रवेश के पहले ही बांकीपुर बस स्टैंड के पास बैरिकेडिंग करा दी गयी और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 भी लागू रही. यहां से विधि व्यवस्था के मद्देनजर सौ मीटर पहले ही गाड़ी को छोड़कर उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ उतरे और पांच की टीम में वहां से वे पैदल ही नाेमिनेशन सेंटर तक पहुंचे.
आठ तक चलेगा नामांकन
विधानसभा चुनाव के लिए आठ अक्तूबर तक नामांकन का काम चलेगा, इसके बाद नौ अक्तूबर को पूरे दिन स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी के लिए तीन दिनों का समय प्रत्याशियों को मिलेगा और इसके बाद 28 अक्तूबर को पटनावासी मतदान करेंगे.
चुनावी हलचल
मसौढ़ी : पहले दिन कोई नहीं भरा परचा
मसौढ़ी. मसौढ़ी में तीसरे चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर गुरुवार से शुरू हो गया. हालांकि गुरुवार तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जबकि नामांकन के लिए दिये जाने वाले नजारत रसीद 10 की संख्या में पार कर चुके हैं.
इनमें अब तक एनडीए प्रत्याशी नूतन पासवान, राजद की रेखा देवी, भाकपा माले के गोपाल रविदास, राष्ट्रीय जागृति पार्टी के मुन्ना कुमार, भारतीय जन क्रांति दल से मनोज पासवान, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से जगत पासवान, बसपा से राज कुमार राम, निर्दलीय सूरज पासवान, पिंटु चौधरी, और इंद्रजीत कुमार के नाम से नाजीर रसीद निर्गत हो चुकी है़
पटना साहिब में सात और फतुहा में तीन फाॅर्म बिके
पटना सिटी. पटना साहिब विधानसभा में दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा पर्चा दाखिल करने के लिए सात लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है, जबकि फतुहा विधानसभा में तीन लोगों ने नामांकन फाॅर्म की खरीदारी की है. फार्म खरीदनेवालों में फतुहा से राजद प्रत्याशी डॉ रामानंद यादव, पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर यादव, राजद प्रत्याशी संतोष मेहता व माले प्रत्याशी अनय कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं.
फुलवारीशरीफ विस क्षेत्र : नामांकन फॉर्म मिलने में देरी से हंगामा
फुलवारीशरीफ : तीसरे चरण का नामांकन के पहले दिन फुलवारीशरीफ विधानसभा के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ़ पहले दिन सात नामांकन फाॅर्म की बिक्री हुई. नामांकन के पहले दिन कृष्णा पासवान अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे . कृष्णा पासवान ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें काफी देर तक टहलावा देते रहे. इस बीच नामांकन फाॅर्म में देरी से उनके समर्थकों ने हो -हंगामा किया. तब जाकर नामांकन फाॅर्म दिया गया और उन्हें एफिडेविट लेकर आने को कहा गया . कृष्णा पासवान एफिडेविट करने कलेक्टेरिएट गये और जब वापस औए तो नामांकन का समय समाप्त हो चुका था . सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शमशीर मल्लिक ने बताया कि पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ
दानापुर व मनेर: नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले दानापुर से छह और मनेर से पांच फार्म बिके
दानापुर . तीसरे चरण के नामांकन के पहले दिन दानापुर व मनेर से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का परचा दाखिल नहीं किया. वहीं गुरुवार को दानापुर से छह व मनेर से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का फाॅर्म खरीदा. दानापुर से भाजपा प्रत्याशी आशा देवी, राजद प्रत्याशी राजकिशोर यादव, बसपा प्रत्याशी नरसिंह कुमार ,निर्दलीय प्रत्याशी टिंकू यादव, नताशा शर्मा व योगेंद्र कुमार राय ने गुरुवार को नामांकन का फाॅर्म खरीदा है. मनेर विधानसभा क्षेत्र से माले प्रत्याशी गोपाल सिंह, राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र , भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत निराला, सपा प्रत्याशी अमरनाथ प्रसाद व दुर्गेश नंदन ने गुरुवार को नामांकन का फॉर्म खरीदा है.
बिक्रम : एक ने फॉर्म खरीदा
बिक्रम. गुरुवार को बिक्रम विधान सभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर हिंदुस्तान विकास दल के प्रत्याशी डॉ शंभु प्रसाद शर्मा ने फाॅर्म खरीदा. वहीं, पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
10वीं पास आशीष के पास 25 हजार नकदी
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले कुमार आशीष महज दसवीं पास अौर अविवाहित हैं. हलफनामे के मुताबिक उनके पास 25 हजार नकदी सहित 1.5 लाख रुपये की चल संपत्ति है. जिसमें 26 हजार से ज्यादा कीमत के जेवरात और एक मोटरसाइकिल भी शामिल है.
साथ ही 66 हजार रुपये बैंक में जमा हैं. इस तरह कुल वार्षिक आय 3.23 लाख रुपये है. आशीष ने 1995 में दसवीं की परीक्षा लोयोला स्कूल से पास की थी उसके बाद व्यापार कर रहे हैं. आशीष की उम्र 34 वर्ष है, उम्र से वे युवा की श्रेणी में हैं लेकिन उनका कोई सोशल मीडिया एकाउंट नहीं है. यानी हलफनामे के अनुसार ना तो वे फेसबुक पर हैं, ना ट्वीटर पर और ना ही व्हाटसएप ही यूज करते हैं. इसके साथ ही उनपर कोई मुकदमा भी नहीं दर्ज है.
51 लाख हो गयी अनिरुद्ध कुमार की संपत्ति
बख्तियारपुर आरओ ऑफिस में जमा किये गये हलफनामे के अनुसार आरजेडी विधायक अनिरुद्ध कुमार के पास 51. 30 लाख रुपये की चल संपत्ति है जिसमें नकद राशि, तीन गाड़ियां और जेवरात शामिल हैं. अंतिम विधानसभा चुनाव में तीन लाख के आसपास थी. अंतिम विधानसभा चुनाव में इनके पास एक ही फोर व्हीलर थी लेकिन अब इसके अतिरिक्त दो लक्जरी गाड़ियां भी हैं.
इसके अलावा उनकी पत्नी और बच्चों के नाम पर 8.40 लाख रुपये हैं. दो करोड़ रुपये की सिंचित और असिंचित जमीन है. इसके अलावा पटना में रामायण अपार्टमेंट में 1100 वर्ग फीट के 20 लाख रुपये का फलैट है. आठ बेलेबल धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement