इतना ही नहीं फिर उस युवती को छोड़ दिया. मंगलवार को युवती ने शमीम हसन पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी, जिसमें उसने धर्म परिवर्तन कराने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अन्य युवतियों से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है. इन दोनों के बीच विवाद एक साल पहले से ही चल रहा है.
BREAKING NEWS
शादी की, प्रताड़ित किया फिर पत्नी को छोड़ दिया
पटना : दिल्ली की रहनेवाली युवती से पटना के युवक शमीम हसन ने शादी की और फिर धर्म परिवर्तन भी करा दिया. इसके बाद वह प्रताड़ित करने लगा और अन्य युवतियों से भी उसके संबंध हो गये. इतना ही नहीं फिर उस युवती को छोड़ दिया. मंगलवार को युवती ने शमीम हसन पर महिला थाने […]
पटना : दिल्ली की रहनेवाली युवती से पटना के युवक शमीम हसन ने शादी की और फिर धर्म परिवर्तन भी करा दिया. इसके बाद वह प्रताड़ित करने लगा और अन्य युवतियों से भी उसके संबंध हो गये.
युवती ने एक साल पहले भी महिला थाने में शिकायत की थी. बाद में दोनों के बीच पुलिस ने काउंसलिंग भी करायी थी. इसका नतीजा नहीं निकला और युवती की शिकायत पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. महिला थानाध्यक्ष नीलमणि ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की और बताया कि सभी आरोपों पर संबंधित आइपीसी की धारा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement