पटना. विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद कोई भी हथकंडा अपना लें, बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि एक ने अपने अहंकार को तुष्ट करने के लिए बिहार को विकास के रास्ते से उतारकर बर्बादी की ओर धकेल दिया तो दूसरे को अपने परिवार के अलावा कुछ दिखता ही नहीं है. एक अहंकारी हैं तो दूसरे सिर्फ अपने परिवार के पुजारी हैं और इनके गठबंधन का एकमात्र एजेंडा है एनडीए का विरोध ताकि बिहार में विकास को रोका जा सके. जनता मुख्यमंत्री से जानना चाहती है कि क्या वो जातिवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के राजद प्रमुख के बयान का समर्थन करते हैं?
अगर वो राजद प्रमुख का समर्थन नहीं करते तो उनके बयान का खंडन अभी तक क्यों नहीं किया. जिस हवाई विकास का झुनझुना बिहार की जनता के सामने वो बजा रहे हैं क्या वो अपने गठबंधन के जातिवादी एजेंडे पर पर्दा डाले रहने की कोशिश है.
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख हार की हताशा में विरोधाभासी बयानबाजी कर रहे हैं. एक ओर नीतीश कुमार कहते हैं कि 14 महीने तक प्रधानमंत्री बिहार के दौरे पर क्यों नहीं आए, दूसरी ओर राजद प्रमुख सवाल उठा रहे हैं कि प्रधानमंत्री बिहार क्यों आते हैं. इसी तरह राजद प्रमुख चुनाव सभा में बयान दे रहे हैं कि विकास नहीं बल्कि अगड़ों-पिछड़ों की लड़ाई है, दूसरी ओर नीतीश कुमार कहते हैं कि उनका गठबंधन जातिवाद नहीं विकास के मुद्दे पर बहस करना चाहता है.पहले आपस में बैठकर ये लोग तय तो कर लें कि उनकी नीतियां क्या हैं. जिस गठबंधन के बनने का एकमात्र मकसद ही भाजपा को रोकना है, उस गठबंधन के पास आखिर कोई समन्वय, नीति-सिद्घांत हो भी कैसे सकता है.